LSG vs CSK: बहुत ही शानदार, नूर अहमद ने जीत लिया फैंस का दिल, ऐसा तो हर पांचवें मैच में भी नहीं होता

Noor Ahmad: नूर अहमद ने जो सोमवार को इकाना में सोमवार को किया, वह किसी जादू से कम नहीं रहा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Premier League 2025:
नयी दिल्ली:

Nooer Ahmad super bowling: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मेजबान लखनऊ सपुर जॉयंट्स (LSG vs CSK) के खिलाफ धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, तो कम से कम उनके मिस्ट्री अफगानी स्पिनर नूर अहमद (NoorAhmad) ने कप्तान के फैसले को एकदम सही साबित किया. नूर ने इकाना की धीमी पिच पर चार ओवरों के कोटे में सिर्फ 13 रन ही दिए. जहां सभी गेंदबाजों की बुरा तरह धुनाई हुई, तो उनका इकॉनमी रन-रेट 3.20 रन प्रति ओवर का रहा.

Shaik Rasheed: जानें कौन हैं शेख रशीद, पिता की गई 2 बार नौकरी, लखनऊ के खिलाफ किया करियर का आगाज

ऐसा हर पांचवें मैच में भी देखने को नहीं मिलता

यह दुर्भाग्य ही रहा कि नूर अहमद कोई विकेट नहीं ले सके, लेकिन यहां जो सबसे शानदार बात रही, वह रही चार ओवरों में एक भी बाउंड्री न देना. यह वह बात है जो खासकर टी20 में हर पांचवें मैच में भी देखने को नहीं मिलती. ऐसा बमुश्किल ही देखने को मिलता है कि गेंदबाज ने कोटे के चार ओवर फेंके हों और उसने एक भी बाउंड्री न दो ही. लेकिन नूर ने लखनऊ के गढ़ में ऐसा किया, तो फैंस उन पर फिदा हो गए. 

Advertisement

बिल्कुल सही कह रहा है यह फैन

Advertisement

यह बड़ी बात कह दी है इस फैन ने! फैन भी क्या-क्या कह देते हैं, लेकिन यह उनका खेलप्रेम बताता है

Advertisement
Advertisement

नूर अहमद मैच दर मैच दुनिया में अपना कद ऊंचा कर रहे हैं

Featured Video Of The Day
Crime News: 'महिला गैंग' से बचके! चोरी, ठगी, हनीट्रैप, हत्या...Delhi से Odisha तक 'क्राइम क्वीन' जाल