ILT20 : LSG के कोच एंडी फ्लावर ने थामा गल्फ जाइंट्स का हाथ, अब मुख्य कोच की भूमिका में दिखेंगे

फ्लावर (Andy Flower) इससे पहले इंग्लैंड और अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम को कोचिंग दे चुके हैं. वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में आईपीएल की पंजाब किंग्स, अबु धाबी टी10 में मराठा अरेबियंस और दिल्ली बुल्स, पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान्स और कैरेबियाई प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स के साथ जुड़े रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फ्लावर (Andy Flower) इससे पहले इंग्लैंड और अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम को कोचिंग दे चुके हैं.
नई दिल्ली:

जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर (Andy Flower) को यूएई इंटरनेशल लीग टी20 (ILT20) की गल्फ जाइंट्स टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. इस टीम का स्वामित्व और प्रबंधन अडानी समूह के पास है. आईएलटी20 का पहला सत्र जनवरी-फरवरी 2023 में खेला जाएगा. जिंबाब्वे के संभवत: महानतम खिलाड़ी फ्लावर को तीन दशक का क्रिकेट अनुभव है. वह 2010 टी20 विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम के कोच भी थे और हाल में इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के मुख्य कोच की भूमिका भी निभा रहे थे.

फ्लावर (Andy Flower) इससे पहले इंग्लैंड और अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम को कोचिंग दे चुके हैं. वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में आईपीएल की पंजाब किंग्स, अबु धाबी टी10 में मराठा अरेबियंस और दिल्ली बुल्स, पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान्स और कैरेबियाई प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स के साथ जुड़े रहे हैं. फ्लावर ने कहा, ‘‘किसी भी बड़े फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट का हिस्सा होना रोमांचक होता है और आईएलटी20 के पास बड़ा फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट बनने के लिए योजनाएं हैं.''

पहले संस्करण (International League T20 Cricket) के शेड्यूल की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. बोर्ड ने रिलायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स समेत सभी स्टेकहोल्डर्स का भी शुक्रिया अदा किया. आपको बता दें कि ये टूर्नामेंट 2022 में ही शुरू होना था, लेकिन अब इसका पहला सीजन अगले साल जनवरी में शुरू होगा.

चोटिल विराट का लंदन की सड़कों पर यह VIDEO हो रहा है वायरल, यूजर्स ने उठाए सवाल

एक समय युवराज, जहीर, भज्जी और अनिल कुंबले तक को बाहर कर दिया गया था लेकिन अब.. वेंकटेश प्रसाद ने मचा दी खलबली

नकली आईपीएल : 400 रूपये में खरीदे थे खिलाड़ी, रूस में बैठा था मास्टरमाइंड, कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट करके की यह मांग

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?
Topics mentioned in this article