Ranji Trophy 2024: लॉर्ड शार्दूल का जवाब नहीं...", फैंस हुए ठाकुर पर फिदा, तो अश्विन ने खास अंदाज में की तारीफ

Shardul Thakur: शारदूल ठाकुर के रविवार को जड़े गए शतक को उनके पूरे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक माना जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shardul Thakur 1st Century:
नई दिल्ली:

Shardul Thakur century: रविवार को क्रिकेट गतिविधि के नाम पर ज्यादा कुछ नहीं था. एक तरफ वीमेंस लीग चल रही है, तो वैश्विक स्तर पर कुछ लीग और ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (Nz vs Aus 1st Test) में कंगारुओं की जीत भी अहम रही, लेकिन भारतीय क्रिकेट और खिलाड़ियों के नजरिए से रविवार का दिन रहा शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) का. रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबला जीवन में दो या तीन बार भी पूरे करियर में बमुश्किल खेल पाते हैं. ऐसे में सेमीफाइनल में नंबर नौ पर संकट के हालात में उतरकर सौ से भी कम गेंदों पर शतक बनाना और इस शतक को चौके और फिर छक्के से  पूरा करने का पहलू तो बमुश्किल ही जुड़ पाता है. बहुतों को यह नसीब नहीं हुआ, लेकिन शार्दूल ठाकुर को लॉर्ड का नाम यूं ही नहीं मिला क्योंकि इन पलों को ठाकुर ने छीन लिया. और कारनामा बाहर आया, तो सोशल मीडिया ठाकुर..ठाकुर के नाम से गूंज उठा. ठाकुर का रविवार बन गया! वहीं, अश्विन से भी उन्हें बड़ी तारीफ मिली. 

यह भी पढ़ें:

Ranji Trophy 2024:अनदेखी का शिकार शार्दूल ठाकुर ने दिखाया 'नौ का दम', यह यूएसपी बहुत कुछ कहती है

Watch: शार्दूल ठाकुर ने स्टाइल में जड़ा शतक, तो वायरल हो रहा ऑलराउंडर का जश्न का अंदाज भी


बस करो दादा बहुत हो गया ! आप पहले अश्विन का कमेंट देखें

निश्चित तौर पर यह छक्का इतिहास में याद किया जाएगा

ऐसे कमेंटों की भरमार है

Advertisement

इतने मुश्किल हालात में अश्विन बैटिंग करने उतरे थे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dalit Voters: क्या दलित वोटों के दबदबे की वजह से खास है बाल्मीकि जयंती?