LOL: कुछ ऐसे मीम कलाकारों ने बयां की सरफराज खान के पिता नौशाद की मनोदशा, देखिए और हंसते रहिए

Sarfaraz Khan: निश्चित तौर पर सरफराज खान के पिता को रन आउट होने के बाद गुस्सा तो बहुत ही ज्यादा आया होगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sarfaraz Khan: टेस्ट कैप मिलने के बाद सरफराज खान अपने पिता नौशाद के साथ
नई दिल्ली:

Sarfaraz Khan:  वीरवार को अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के आगाज से लेकर रन आउट तक की चर्चा हर ओर है. पहले दिन रन आउट की गलती के लिए जहां खुद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने माफी मांगी, तो वहीं रन आउट पर प्रतिक्रिया अलग-अलग स्वरूपों में देखने को मिल रही है. मीम्स कलाकारों ने अपनी क्रिएटिविटी को सरफराज (Sarfaraz's debut) से जोड़ दिया है. इन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मीम्स बनाए हैं. किसी के लिए पुरानी थ्री इडियट का सहारा लिया है, तो किसी ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रसिद्ध सीन को हथियार बनाया है.

यह भी पढ़ें:

"रात को वक्त चाहिए...", सरफराज के डेब्यू पर पिता का पहला रिएक्शन आया सामने, फैंस का जीत रहा दिल

Ind vs Eng: सरफराज खान ने जैसे ही पिता को थमाई 312 नंबर कैप, तो मानो...

थ्री इडियट का यह सीन आप अभी भी नहीं भूले होंगे

यह देखिए

Advertisement

निश्चित तौर पर गुस्सा तो बहुत आया होगा पिता नौशाद को

वैसे मनोदशा रोहित की भी बताई है फैंस ने

यह भी बढ़िया है

ड्रेसिंग रूम में बैठे सरफराज को देखिए !!

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Session: CM Office में Ambedkar और Bhagat Singh की तस्वीरों पर BJP-AAP में घमासान