IND vs SA, 1st Test Day 1 : सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. खराब रोशनी और बारिश के चलते मैच 31 ओवर पहले ही स्टंप्स कर दिया गया है. भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 70 रन बनाकर नाबाद हैं. पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इससे पहले भारत ने पहले सेशन में रोहित, जायसवाल और गिल के विकेट गंवाए, जबकि दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर के विकेट गंवाए. वहीं चाय के बाद भारत ने बुमराह का विकेट गंवाया है. भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू किया है तो वहीं अश्विन को जडेजा (Ashwin vs Jadeja) की जगह खेलने का मौका मिला है. जडेजा चोटिल होने के कारण इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. (SCORECARD)
भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर
India vs South Africa 1st Test Match, Straight from SuperSport Park, Centurion:
57.4 ओवर: केएल राहुल के बल्ले से आया चौका...डिप मिड विकेट की दिशा में खेला गया शानदार शॉट...इसी के साथ ही टीम इंडिया ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है...यह लगातार दूसरा चौका आया है....
भारत 202/8
54.3 ओवर: भारत को लगा आठवां झटका...जसप्रीत बुमराह 19 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए....भारतीय टीम ने अभी 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया है. हालांकि, केएल राहुल अभी क्रीज पर हैं....क्या टीम इंडिया आज पूरा दिन खेल पाएगी...देखना दिलचस्प होने वाला है....
भारत 191/8.
चाय के बाद फिर शुरू हुआ मैच...भारतीय टीम कम से कम 200 से अधिक का स्कोर करना चाहेगी....केएल राहुल अपने अर्द्धशतक के करीब है...टीम इंडिया कम से कम आज का पूरा दिन खेलना चाहेगी...
चाय का ऐलान किया गया...भारत 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना चुका है....केएल राहुल 39 रन बनाकर नाबाद है...उनके ही जसप्रीत बुमराह जिन्होंने अपना खाता नहीं खोला है वो भी नाबाद लौटे हैं...भारत ने इस सेशन में चार विकेट गंवाए हैं...
40 ओवर का खेल हो चुका है...पहले दिन का आधा खेल हो चुका है और अभी तक तेज गेंदबाज सफल साबित हुए हैं...भारत के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं...केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर हैं....फैंस को इन दोनों बल्लेबाजों से उम्मीद होगी...भारत ने अभी तक 150 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया है...देखना दिलचस्प होगा क्या क्या टीम इंडिया आज पूरे दिन बल्लेबाजी कर पाती है या नहीं..दूसरी तरफ घने बादल छाए हुए हैं....
भारत 148/6. KL Rahul 23(38) Shardul Thakur 14(14)
भारत को एक और झटका...रबाडा ने अब अश्विन को बनाया शिकार....अश्विन 8 रन बनाकर आउट हुए है...वियान मुल्डर ने पकड़ा कैच.... यह गेंद अनप्लेयबल थी...गेंद गुड लेंथ पर पिच हुई थी...गेंद ऑफ-स्टंप की तरफ घूम रही है, अश्विन आगे आए...लेकिन इसके बाद गेंद उछल गई...थर्ड स्लिर पर खड़े मुल्डर ने छलांग लगाई और शानदार कैच लपका....रबाडा की शानदार गेंद...टीम इंडिया मुश्किल में...
34.6 ओवर: भारत 121/6.
दूसरे सेशन थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. दोनों बल्लेबाज क्रीज पर हैं और अफ्रीकी खिलाड़ी अपनी-अपनी पोजिशन ले चुके हैं...गेंद रबाडा के हाथों में है...
भारतीय टीम के फैंस चाहेंगे कि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर लंच के बाद भी इसी तरह से खेलते रहे...दोनों ही बल्लेबाज बहुत धीमी गति से नहीं खेल रहे हैं....विराट 47 गेंदों में 33 रन बना चुके हैं तो अय्यर 46 गेंदों में 31 रन बना चुके हैं...लंच के बाद शानदार खेल देखने को मिल सकता है...
पहले सेशन का खेल पूरा हुआ...पहले सेशन में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए है...विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोड़ी के बीच 67 रनों की साझेदारी हो चुकी है....और दोनों ही बल्लेबाज 30 से अधिक का स्कोर खड़ कर चुके हैं...दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर डटे हुए नजर आ रहे हैं....भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा जबकि दूसरा झटका जायसवाल के रूप में लगा. इसके बाद गिल भी कुछ खास नहीं कर पाए और सस्ते में चलते बने...
विराट कोहली और अय्यर के बीच अर्धशकीय साझेदारी हो गई है. भारत के तीन विकेट 24 रन पर गिर गए थे. उसके बाद कोहली और अय्यर संभल कर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.
इस समय क्रीज पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं. तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद दोनों बल्लेबाज भारत की पारी को संभालने में जुटे हैं.
अब शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए हैं. गिल केवल 2 रन ही बना सके हैं. शुभमन को नंद्रे बर्गर के द्वारा विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा है. अब भारत की हालत खराब नजर आ रही है. कोहली और अय्यर अब क्रीज पर मौजूद हैं.
नंद्रे बर्गर ने जायसवाल (17) को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया है. जायसवाल विकेटकीपर के द्वारा लपके गए हैं. अब क्रीज पर कोहली और गिल मौजूद हैं.
रोहित के बाद अब क्रीज पर शुभमन गिल और जायसवाल मौजूद हैं. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारत पर दबाव बना दिया है.
रोहित शर्मा को कागिसो रबाडा ने पुल में फंसा कर फ़ाइन लेग पर कैच करा दिया. रोहित केवल 5 रन ही बना सके. अब क्रीज पर गिल बल्लेबाजी करने आए हैं. जायसवाल भी क्रीज पर मौजूद हैं .
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर भारत को सटीक शुरूआत दी है. जायसवाल 4 रन और रोहित 5 रन बनारक खेल रहे हैं. भारत 9/0 (3 ओवर)
प्रसिद्ध कृष्णा अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. भारतीय उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने उन्हें टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी है.
टॉस अब कुछ ही देर में होना है. दोनों टीम के कप्तान मैदान पर आ गए हैं.
IND vs SA: मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी होगी. भारत के समय के अनुसार 1:30 बजे अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे.
इस टेस्ट सीरीज में रोहित 14 छक्का जमाने में सफल रहे तो वो टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित के नाम अबतक 77 छक्के टेस्ट में लगा चुके हैं. इस मामले में पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं. सहवाग ने 90 छक्के अपने टेस्ट करियर में लगाए हैं. दूसरे नंबर पर धोनी हैं, पूर्व भारतीय कप्तान ने टेस्ट में 78 छक्के लगाए हैं. यानी दो छक्का लगाते ही रोहित शर्मा इस मामले में धोनी से आगे निकल जाएंगे.
विराट कोहली के पास राहुल द्रविड़ को पछाड़ने का मौका होगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं. सचिन ने 1741 रन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बनाए हैं. वहीं, कोहली के नाम अबतक कुल 1236 रन दर्ज है. वहीं, राहुल द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1252 रन बनाए हैं. 17 रन बनाते ही कोहली, राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे.
रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज के दौरान यदि शतक जमाने में सफल रहे तो वो भारत के तीसरे ऐसे कप्तान बन जाएंगे जिनके नाम साउथ अफ्रीका में खेलते हुए शतक लगाने का कमाल दर्ज हो. अबतक ऐसा कारनामा सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने किया है.
पहले टेस्ट में भारत की इलेवन क्या होगी. जानिए यहां क्लिक करके
सेंचुरियन में बारिश के आसार है. देखना होगा कि क्या समय पर टॉस हो पाएगा या नहीं, टेस्ट मैच के पहले दिन 96 फीसदी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. जानें पूरी डिटेल्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरने वाली है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंतर्गत खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहेगी. बता दें कि साउथ अफ्रीकी धरती पर भारतीय टीम एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में रोहित एंड कंपनी टेस्ट सीरीज को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी.