Noman Ali: टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की पूरी लिस्ट, भारत के केवल तीन खिलाड़ी शामिल

List of Test hat-tricks, full list: पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने इतिहास रच दिया है. नोमान अली पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में हैट्रिक विकेट लेने वाले इकलौते स्पिनर बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pakistan spinner becomes first in 73 years to landmark feat

Noman Ali Creates History: नोमान अली (Noman Ali) टेस्ट इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. नोमान यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के केवल पांचवें गेंदबाज हैं .नोमान घरेलू मैदान पर यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे पाकिस्तानी गेंदबाज भी हैं. इसके अलावा नोमान गैर-एशियाई देश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले पाकिस्तानी गेंदबाज भी बन गए हैं. स्पिनर नोमान अली ने यह कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान किया. नोमान अली से पहले वसीम अकरम,अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद सामी और नसीम शाह ने टेस्ट में हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया था. बता दें कि यह टेस्ट क्रिकेट में 48वां मौका है जब गेंदबाज ने हैट्रिक विकेट लेने में सफलता हासिल की है. 

टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज (List of all Test hat-tricks so far)
फ्रेडरिक स्पोफोर्थऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, मेलबर्न, 1878/79
बिली बेट्सइंग्लैंड vsऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1882/83
जॉनी ब्रिग्सइंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1891/92
जॉर्ज लोहमैन इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका, पोर्ट एलिजाबेथ, 1895/96
जैक हर्नइंग्लैंड- vs ऑस्ट्रेलिया, लीड्स, 1899
ह्यूग ट्रंबलऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, मेलबर्न, 1901/02
ह्यूग ट्रंबल ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, मेलबर्न, 1903/04
जिमी मैथ्यूजऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका, मैनचेस्टर, 1912
जिमी मैथ्यूजऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका, मैनचेस्टर, 1912
मौरिस एलोमइंग्लैंडvs न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च, 1929/30
टॉम गोडार्डइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 1938/39
पीटर लोडरइंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, लीड्स, 1957
लिंडसे क्लाइनऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका, केप टाउन, 1957/58
वेस हॉलवेस्टइंडीज vs पाकिस्तान, लाहौर, 1958/59
जियोफ ग्रिफिनसाउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1960
लांस गिब्सवेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 1960/61
पीटर पेथरिकन्यूजीलैंड vs पाकिस्तान, लाहौर, 1976/77
कर्टनी वाल्श वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 1988/89
मर्व ह्यूजेसऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज, पर्थ, 1988/89
डेमियन फ्लेमिंगऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान, रावलपिंडी, 1994/95
शेन वार्नऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, मेलबर्न, 1994/95
डोमिनिक कॉर्क इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर, 1995
डैरेन गफइंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1998/99
वसीम अकरमपाकिस्तान vs श्रीलंका, लाहौर, 1998/99
वसीम अकरमपाकिस्तान vs श्रीलंका, ढाका, 1998/99
नुवान जोयसाश्रीलंका vs जिम्बाब्वे, बुलावायो, 1999/2000
अब्दुल रज्जाकपाकिस्तान vs श्रीलंका, गाले, 1999/2000
ग्लेन मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया vs वेस्ट इंडीज, पर्थ, 2000/01
हरभजन सिंहभारत vs ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 2000/01
मोहम्मद सामीपाकिस्तान vs श्रीलंका, लाहौर, 2001/02
जर्मेन लॉसनवेस्टइंडीज vsऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस, 2002/03
आलोक कपालीबांग्लादेश vs पाकिस्तान, पेशावर, 2003
एंडी ब्लिग्नॉटज़िम्बाब्वे vs बांग्लादेश, हरारे, 2003/04
मैथ्यू होगार्डइंग्लैंड vs वेस्ट इंडीज, बारबाडोस, 2003/04
जेम्स फ्रैंकलिनन्यूजीलैंड vs बांग्लादेश, ढाका, 2004/05
इरफ़ान पठानभारत vs पाकिस्तान, कराची, 2005/06
रयान साइडबॉटमइंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड, हैमिल्टन, 2007/08
पीटर सिडलऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, ब्रिस्बेन, 2010/11
स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड vs भारत, नॉटिंघम, 2011
सोहाग गाज़ीबांग्लादेश vs न्यूज़ीलैंड, चटगाँव, 2013/4
स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड vs श्रीलंका, लीड्स, 2014
रंगना हेराथश्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया, गॉल, 2016
मोईन अली इंग्लैंड vs साउथ अफ़्रीका, द ओवल, 2017
जसप्रीत बुमराहभारत vs वेस्टइंडीज, जमैका, 2019
नसीम शाहपाकिस्तान vs बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2020
केशव महाराजसाउथ अफ़्रीका vs वेस्टइंडीज, सेंट लूसिया, 2021
गस एटकिंसनइंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड, वेलिंगटन, 2024/25
नौमान अलीपाकिस्तान vs वेस्टइंडीज, मुल्तान, 2025

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की पहली पारी  163 रन पर आउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने कमाल की गेंदबाजी की और 41 रन देकर 6 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा साजिद खान दो विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, पाकिस्तान की टीम जब बल्लेबाजी करने आई तो उनकी भी शुरुआत कोई खास नहीं रही. ये खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान के तीन विकेट 25 रन पर गिर गए थे. 

Featured Video Of The Day
Jeet Adani To Marry Diva Shah: 7 February को शादी से पहले जीत और दिवा की अनोखी पहल | Gautam Adani
Topics mentioned in this article