IPL डेब्यू की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के 10 गेंदबाज, अश्विनी कुमार ने रचा इतिहास

How Many IPL Debutants Have Taken Wicket On First Ball: अश्विनी आईपीएल डेब्यू की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले तीसरे मु्ंबई इंडियंस के गेंदबाज बन गए हैं तो वहीं, दुनिया के 10वें गेंदबाज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Which 10 cricketers have taken first-ball wicket on their IPL debut?

Ashwani Kumar: अपने पहली ही आईपीएल मैच (Ashwani Kumar in IPL 2025) में अश्विनी कुमार ने इतिहास रच दिया. अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar record in IPL debut) ने आईपीएल डेब्यू में चार विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. बता दें कि अश्विनी कुमार ने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे  को आउट कर इतिहास रच दिया. अश्विनी कुमार आईपीएल डेब्यू में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के 10वें गेंदबाज बन गए हैं. (First-ball wicket on IPL debut)

यह पहली बार नहीं है कि किसी गेंदबाज ने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर विकेट लिया हो, बल्कि यह 10वीं बार है जब किसी गेंदबाज ने यह उपलब्धि हासिल की है. इसके अलावा, इशांत शर्मा आईपीएल इतिहास में पहले गेंदबाज थे जिन्होंने आईपीएल के डेब्यू बॉल पर विकेट लिय था. उन्होंने साल 2008 में केकेआर के लिए खेलते हुए आरसीबी के राहुल द्रविड़ को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की थी. ऐसे में जानते हैं उन गेंदबाजी के बारे में जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने का कमाल दर्ज किया है. 

ऐसे गेंदबाज जिन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू में पहली ही गेंद पर विकेट लेने का कमाल किया (Players who took a wicket with their very first ball in their IPL debut.)

सालगेंदबाजबल्लेबाजमैच
2008इशांत शर्माराहुल द्रविड़KKR vs RCB
2008विल्किन मोटासुरेश रैनाPBKS vs CSK
2009शेन हारवुडअज़हर बिलाखियाRR vs DC
2009अमित सिंहसनी सोहल
 
RR vs PBKS
2009चार्ल लैंगवेल्टरोब क्वीनीKKR vs RR
2010अली मुर्तज़ानमन ओझाMI vs RR
2012टीपी सुधीन्द्रफाफ डु प्लेसिसDC vs CSK
2019अल्जारी जोसेफडेविड वॉर्नरMI vs SRH
2022मथीशा पथिरानाशुभमन गिलCSK vs GT
2025अश्वनी कुमारअजिंक्य रहाणेMI vs KKR

इसके अलावा बता दें कि अश्विनी आईपीएल डेब्यू की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले तीसरे मु्ंबई इंडियंस के गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले अली मुर्तजा और अल्जारी जोसेफ ने यह कारनामा किया था.  वहीं, इस मैच की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस ने केकेआऱ को 8 विकेट से हरा दिया. अश्विनी ने मैच में 4 विकेट लिए और उन्हें उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर BJP की तरफ से Shahnawaz Hussain ने घेरा विपक्ष को | Waqf Amendment Bill | NDTV India