उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक जमाकर धमाल मचा दिया. सिडनी में दोनों पारियो में शतक जमाने वाले ख्वाजा केवल तीसरे बल्लेबाज बने तो वहीं, दुनिया के 70वें ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जमाने का कमाल कर दिखाया. बता दें कि साल 2019 में रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्नम में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियो में शतक जमाया था. देखा जाए तो 2019 के बाद ऐसा यह पहला वाकया है जब किसी बल्लेबाज ने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया. इसके अलावा उस्मान ख्वाजा के द्वारा किया गया यह कारनामा टेस्ट क्रिकेट का यह 87वां मौका है.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार ऐसा कारनामा भारत के सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और रिकी पोंटिंग ने किया है. ये तीनों बल्लेबाजों ने अपने टेस्ट करियर में 3-3 बार ऐसा कारनामा करने में सफल रहे हैं. भारत की ओर से राहुल द्रविड़ ने 2 बार ऐसा कारनामा अपने टेस्ट करियर में करने में सफल रहे थे.
भारत के 5 बल्लेबाजों ने किया है ऐसा कमाल
भारत की बात करें तो एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाने का कमाल 5 बल्लेबाजों ने किया है. सबसे पहले ऐसा कारनामा भारत के लिए विजय हजारे ने किया था. हजारे ने 23 जनवरी 1948 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में किया था. उस ऐतिहासिक टेस्ट में विजय हजारे ने पहली पारी में 116 और दूसरी पारी में 145 रन बनाए थे. इसके बाद सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा करने में सफल रहे थे.
विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए कितने रुपये चार्ज करते हैं, जानकर हो जाएंगे हैरान
गावस्कर ने 3 बार एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाए हैं. गावस्कर के बाद राहुल द्रविड़ इस कारनामें को 2 बार करने में सफल रहे थे. द्रविड़ ने अपने करियर में पहली बार 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन टेस्ट में किया था. रहाणे, रोहित शर्मा और विराट कोहली एक-एक बार यह कारनामा अपने करियर में कर चुके हैं. रहाणे ने 2015 में दिल्ली टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाने में सफल रहे थे.
एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले बल्लेबाज-
वॉरेन बार्डस्ले (ऑस्ट्रेलिया)
जैक रस्सेल (इंग्लैंड)
हर्बर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड)
वैली हैमंड (इंग्लैंड)
जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)
एडी पेन्टर (इंग्लैंड)
डेनिस कॉम्पटन (इंग्लैड)
आर्थर मॉरिस (ऑस्ट्रेलिया)
एलन मेलविल (साउथ अफ्रीका)
ब्रूस मिशेल (साउथ अफ्रीका)
डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)
विजय हजारे (भारत)
एवर्टन वीक (वेस्टइंडीज)
जैक मोरोनी (ऑस्ट्रेलिया)
क्लाइड वालकॉट (वेस्टइंडीज)
गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज)
रोहन कन्हाई (वेस्टइंडीज)
हनीफ मोहम्मद (पाकिस्तान)
बॉब सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया)
डौग वाल्टर्स (ऑस्ट्रेलिया)
लॉरेंस रो (वेस्टइंडीज)
इयान चैपल (ऑस्ट्रेलिया)
ग्लेन टर्नर (न्यूजीलैंड)
ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया)
गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज)
ज्योफ हॉवर्थ (न्यूजीलैंड)
सुनील गावस्कर (भारत)
दलीप मेंडिस (श्रीलंका)
जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)
एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)
डीन जोन्स (ऑस्ट्रेलिया)
ग्राहम गूच (इंग्लैंड)
असंका गुरुसिंह (श्रीलंका)
एंड्रयू जोन्स (न्यूजीलैंड)
एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड)
गैरी कर्स्टन (साउथ अफ्रीका)
स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)
ग्रांट फ्लावर (जिम्बाब्वे)
वजाहतुल्ला वस्ती (पाकिस्तान)
एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे)
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)
यासिर हमीद (पाकिस्तान)
माइकल वॉन (इंग्लैंड)
मार्कस ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड)
राहुल द्रविड़ (भारत)
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
इंजमाम उल हक (पाकिस्तान)
मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान)
जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका)
एंड्रयू स्ट्रॉस (इंग्लैंड)
तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)
फिलिप ह्यूजेस (ऑस्ट्रेलिया)
हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)
पैट कमिंस ने इंग्लैंड स्पिनर जैक लीच को दिया गच्चा, 'हैट्रिक' गेंद करने से पहले कर दी ऐसी हरकत
कुमार संगकारा (श्रीलंका)
पीटर फुल्टन (न्यूजीलैंड)
यूनुस खान (पाकिस्तान)
अजहर अली (पाकिस्तान)
मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान)
विराट कोहली (भारत)
डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
अजिंक्य रहाणे (भारत)
शाई होप (वेसटइंडीज)
मोमिनुल हक (बांग्लादेश)
ब्रेंडन टेलर (जिम्बाब्वे)
स्टीव स्मिथ (ऑस्टेलिया)
रोहित शर्मा (भारत)
उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)
टेनिस खिलाड़ी नोवोक जोकोविच का वीजा ऑस्ट्रेलिया ने रद्द किया, जानिए क्या है पूरा विवाद .