44 साल के इमरान ताहिर ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने

List of bowlers to take 500 wickets in T20, 44 साल के इमरान ताहिर ने करिश्मा कर दिया है टी-20 में इमरान ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसकी चर्चा विश्व क्रिकेट कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Imran Tahir ने रचा इतिहास

List of bowlers to take 500 wickets in T20: साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने इतिहास रच दिया है. 44 साल के इमरान ताहिर टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा इमरान टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं. राशिद खान टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बता दें कि टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज डीजे ब्रावो, राशिद खान, सुनील नरेन और अब इमरान ताहिर हैं. इमरान ने 404वें टी-20 मैच में 500 विकेट पूरा करने में सफलता हासिल की है तो वहीं राशिद ने 500 टी-20 विकेट 371वें मैच में हासिल कर लिया था. 

इमरान ताहिर इस समय बीपीएल (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) खेल रहे हैं. बीपीएल में इमरान रंगपुर राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने खुलना टाइगर्स के खिलाफ मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की और 26 रन देकर 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. इसी दौरान इमरान ने टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए. 

टी-20 क्रिकेट (List of bowlers to take 500 wickets in T20 Cricket) में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल ब्रावो के नाम हैं. ब्रावो ने अबतक 624 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं. राशिद ने अबतक टी-20 क्रिकेट में 556 विकेट लिए हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर सुनील नरेन हैं जिनके नाम टी-20 क्रिकेट में 532 विकेट दर्ज है. वहीं, अब इमरान ताहिर ने 502 विकेट टी-20 क्रिकेट में चटका चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: 

 W W W W आईपीएल में खेल चुके इस भारतीय गेंदबाज ने मचाया कोहराम, 4 गेंद 4 विकेट, ऐसे किया करिश्मा, Video

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में भारतीय XI में होगा बदलाव, इन तीन खिलाड़ियों के बीच कांटे की जंग ? ऐसा बन रहा समीकरण

Advertisement

सबसे तेज 500 विकेट लेने के मामले में इमरान ताहिर ने ब्रावो और नरेन को पछाड़ा

इमरान ताहिर ने 404 मैच में 500 टी-20 विकेट हासिल किए. वो 500 टी-20 विकेट सबसे तेज लेने वाे दूसरे गेंदबाज बने हैं. पहले नंबर पर राशिद खान हैं. यानी इमरान ने एक साथ ब्रावो और नरेन को इस मामले में पछाड़ दिया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली में क्यों नहीं हो पाई Artificial Rain? | Cloud Seeding | Weather Update