शुरू हो गयी लीजेंड क्रिकेट लीग, जानिए मैचों की टाइमिंग से लेकर A to Z सब

Legends League Cricket 2022: गुजरे जमाने के क्रिकेटरों के खेल का जलवा अगर फिर से उठाना है, तो एक बार फिर से अपने-अपने टीवी सेट से चिपक जाएं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मोहम्मद कैफ इंडियन महााज का नेतृत्व कर रहे हैं
नयी दिल्ली:

जो क्रिकेट दीवाने गुजरे कल के दिग्गजों की कमी महसूस करते हैं, वो अगले कुछ दिन के भीतर एक बार फिर से उन्हें मैदान पर चौके-छक्के जड़ते हुए दिखायी पड़ सकते हैं. लीजेंड लीग (Legends League Cricket 2022) आज से शुरू हो चुकी है और इस लीग में संन्यास ले चुके पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इस पहले संस्करण में अपना जलवा बिखेरते दिखायी पड़ेंगे.  भारतीय टीम में कई बड़े सितारे हैं, तो पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज भी जलवा बिखेरते दिखायी पड़ेंगे. आपके मन में कई सवाल चल रहे होंगे. चलिए बार-बारी से जान लीजिए:

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई जल्द करेगा सालाना अनुबंध का ऐलान, ये खिलाड़ी प्रमोशन की रेस में सबसे आगे

प्र: टूर्नामेंट में कितनी टीमें हिस्सा ले रही हैं

उ: बता दें कि इस टूर्नामेंट में तीन टीमें खेल रही हैं. इनमें से इंडिया महाराज, वर्ल्ड जियांट और एशिया  लॉयन्स की टीमें हैं. टूर्नामेंट में कुल  सात मैच खेले जाएंगे

प्र: क्या है टूर्नामेंट का फौरमेट?
उ: लीग दौर में प्रत्येक टीम एक दूसरे से दो बार भिड़ेगी. इसके बाद शीर्ष दो पायदान पर रहने वाली टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. यह टूर्नामेंट ओमान में खेला जा रहा है. सभी मुकाबले अल अमेरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे. 

प्र: कौन-कौन सितारे टूर्नामेंट में खेल रहे हैं?
उ: सहवाग निजी कारणों से हट गए हैं, तो सहवाग इंडिया महाराज की कप्तानी कर रहे हैं. बहरहाल, खेलने वाले खिलाड़ियों में युवराज सिंह, यूसुफ पठान, मोहम्मद कैफ, संजय बांगड़, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल हैं. जबकि अन्य देशों के सितारों में शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, कामरान अकमल, शोएब मलिक, डारेन सैमी, पीटरसन, कोरी एंडरसन और इमरान ताहिर हैं. 

यह भी पढ़ें:  शिखर धवन ने बताया कि बुरे समय से वह कैसे निपटे, आप भी अमल में लाएं सूत्रवाक्य

प्र: कहां होगा टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण
उ: टूर्नामेंट जनवरी 20 से शुरू जनवरी 29 तक चलेगा. कुल 7 मैच खेले जाएंगे. भारतीय समय के हिसाब से सभी मैच रात 8:00 बजे से शुरू होंगे. टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार सोनी के पास हैं. आप सीधा प्रसारण Sonty Ten 1 और Sony Ten 3 पर देख सकते हैं, जबकि Live Streaming SonyLiv app पर देख सकते हैं. 

Advertisement

VIDEO: दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy में Team India की हार, Robin Singh Jr. ने बताया टीम में क्या बदलाव की जरूरत