एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल RCB के हॉल ऑफ फेम में किए गए शामिल

दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स
मुंबई:

दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gayle) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ‘हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया है. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने दोनों करीबी साथियों को ‘हॉल ऑफ फेम' में शामिल करने की घोषणा की. इस फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर जारी बयान में कोहली ने कहा, ‘‘डिविलियर्स ने वास्तव में अपनी अलग तरह की बल्लेबाजी, प्रतिभा और खेल भावना से क्रिकेट के खेल को बदल दिया.''

उन्होंने कहा, ‘‘आप दोनों के लिये यह घोषणा करना मेरे लिये वास्तव में विशेष है. हमने वीडियो देखे कि किस तरह से आपने इतने वर्षों में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) को बदला. दो खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल पर गहरा प्रभाव डाला.'' दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डिविलियर्स 2011 से 2021 तक आरसीबी से जुड़े रहे जबकि वेस्टइंडीज के बायें हाथ के बल्लेबाज गेल छह साल तक फ्रेंचाइजी की तरफ से खेले. डिविलियर्स ने इस सम्मान को विशेष करार देकर भावुक संदेश भेजा.

पूरे क्रिकेट जगत को एक परिवार मानते हैं मोहम्मद रिजवान, भारतीय स्टार को कहा, 'हमारे विराट कोहली...'

उन्होंने कहा, ‘‘यह विशेष सम्मान है. मैं वास्तव में बहुत भावुक हूं. विराट आपके दिल छूने वाले शब्दों के लिये आभार. माइक (हेसन), निखिल और फ्रेंचाइजी से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति, जिन्होंने इसे स्थापित किया है, यह वास्तव में विशेष अहसास है. हमने एक टीम के रूप में शानदार समय साथ में बिताया है. मैं और क्रिस अब टीम में नहीं हैं लेकिन हम अब भी इस परिवार का हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगे.''

आरसीबी की तरफ से 2011 से 2017 तक खेलने वाले गेल ने कहा, ‘‘मैं अवसर प्रदान करने और हर चीज के लिये आरसीबी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह वास्तव में मेरे लिए भी विशेष रहा है. इसमें (हॉल ऑफ फेम) शामिल होना शानदार है. आरसीबी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा.''

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Amit Shah Mahakumbh Visit: जब महाकुंभ में गृहमंत्री शाह संग CM Yogi ने लगाई डुबकी