"लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह जो हैं...", विंडीज दौर में न चुने जाने पर गावस्कर ने पेसर के बारे में कही अहम बात

विंडीज दौरे के लिए जहां मुकेश कुमार को टीम में जगह मिली, तो वहीं अर्शदीप को वनडे टीम में नहीं लिया गया, जो खासा हैरानी भरा रहा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईपीएल में 17 विकेट लिए थे अर्शदीप सिंह ने
विंडीज दौरे में वनडे टीम में हैं चार पेसर
मलिक की वापसी, अर्शदीप की अनदेखी
नई दिल्ली:

विंडीज दौरे के लिए घोषित टीम के लिए अगर किसी एक खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा आक्रामक रुख अख्तियार किया है, तो वह सुनील गावस्कर हैं. उन्होंने  तो यहां तक कह दिया कि सरफराज खान को रणजी ट्रॉफी खेलना बंद कर देना चाहिए. अब सनी गावस्कर ने लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह को वनडे टीम में जगह न देने पर प्रतिक्रिया व्यक्त है. अर्शदीप ने पिछले दिनों आईपीएल में खासा उम्दा प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्हें विंडीज दौरे में टीम में जगह नहीं मिली. वनडे  टीम में मोहम्मद सिराज के अलावा जयदेव उनाडकट, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक हैं. 

वेस्टइंडीज के Shai Hope ने ODI में मचाई खलबली, तोड़ दिया कोहली का विराट रिकॉर्ड, बाबर आजम को भी पछाड़ा 

"सेलेक्टर की पोस्ट के लिए आवेदन करो", जाफर ने उठाए सवाल, तो फैंस ने किया कुछ ऐसे रिएक्ट

गावस्कर ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि वनडे टीम में अर्शदीप का न चुना उनके लिए वरदान साबित हो सकता है. यह बात उभरते हुए पेसर को अपने खेल में सुधार करने के लिए प्रेरित करगेी. और ये लेफ्टी पेसर फिर से वनडे टीम में जगह बनाने के लिए बेहतर प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि कभी-कभी टीम से बाहर होना  विकेट लेने की कोशिश और विकेटों की झड़ी लगाने के लिए अहम बात होती है. हो सकता है कि ऐसा अर्शदीप के साथ हो. उन्हों नियमित रूप से पांच विकेट चटकाने की जरूरत है. ऐसा करते ही उनका स्वत: ही टीम में चयन हो जाएगा. 

Advertisement

सनी ने अर्शदीप में भरोसा जाहिर करते हुए कहा कि वह आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेटों में अहम भूमिका निभाने जा रहा है. गावस्कर ने कहा कि वह सभी फॉर्मेटों का भविष्य है. उसने पहले से ही काउंटी क्रिकेट में बेहतर करना शुरू कर दिया है.  जैसे बुमराह एक टी20 बॉलर से भारत के सभी फॉर्मेटों में मुख्य बॉलर बन गए, ठीक इसी तरह भी एक ऐसा ही गेंदबाज है, जो सभी फॉर्मेटों में खेलने की क्षमता रखता है. और इस पेसर का लगातार हौसला बढ़ाए जाने की जरूरत है.  अर्शदीप ने इस साल आईपीएल में 14 मैचों में कुल 50.5 ओवर फेंके. इसमें उन्होंने 493 रन देकर 17 विकेट चटकाए. हालांकि, इस बार उनका इकॉनमी रन-रेट 9.70 का रहा. अर्शदीप इस साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में 11वें नंबर पर रहे थे. 
 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates: पाकिस्तान को हिमाकत भारी पड़ गई! | NDTV India