“भारत से सीखो..”, Asia Cup 2022 से पहले पूर्व पाकिस्तानी स्टार की PCB को गंभीर सलाह

भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 28 अगस्त को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भिड़ेंगे. आखिरी बार ये दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में टकराए थे, जिसमें टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IND vs PAK पर कनेरिया ने कही बड़ी बात
नई दिल्ली:

यूएई में होने वाले आगामी एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है. इसके लिए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपने देश की क्रिकेट बोर्ड को भारत के सीख लेने की सलाह दी है. कनेरिया ने तर्क दिया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) सिर्फ वर्तमान में फोक्स करता है जबकि BCCI युवाओं को मौका देकर भारत (Team India) के भविष्य को तैयार कर रहा है.

एशिया कप में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के महा-मुकाबले से पहले कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “पाकिस्तान ने पिछले साल के वर्ल्ड कप के बाद से बहुत कम टी20 खेले हैं. उन्होंने सात मैच खेले हैं और छह जीते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा टी20 मैच खेला और वह भी हार गए.”

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने कहा, "इसकी तुलना में, भारत ने 24 मैच खेले हैं, 20 में जीत (सटीक होने के लिए 19). भारत का रेशियो बहुत ज्यादा है और उन्होंने ज्यादातर अपनी B और C टीमों के साथ खेला है. जैसा कि रोहित शर्मा ने कहा, भारत एक बेंच स्ट्रेंथ बना रहा है."

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) 28 अगस्त को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भिड़ेंगे. आखिरी बार ये दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टकराए थे, जिसमें टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली थी. उस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के कप्तान नहीं थे लेकिन बाबर आजम (Babar Azam) की टीम से वो बदला लेना चाहेंगे.

इस बीच कनेरिया ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की कमजोर को हाईलाइट किया. उनका मानना है कि PCB आगामी नीदरलैंड जैसे निचले क्रम की टीम के साथ होने वाली सीरीज (PAK vs NED) को टाल सकती थी.

Advertisement

उन्होंने कहा, “भारत भविष्य की ओर देख रहा है. दुर्भाग्य से पाकिस्तान इस तर्ज पर नहीं सोच रहा. बेंच स्ट्रेंथ बनाने पर कोई जोर नहीं है. उन्हें अपनी मानसिकता बदलने और कुछ साहस दिखाने की जरूरत है. नीदरलैंड दौरे पर वो युवा खिलाड़ियों को कुछ मौके दे सकते थे.”

पाकिस्तान को 16 से 21 अगस्त के बीच नीदरलैंड के खिलाफ रॉटरडैम में तीन मैचों की वनडे सीरीज (Pakistan vs Netherlands) खेलना है. जिसके लिए सेलेक्टर्स ने फूल बेंच स्ट्रेंथ के साथ स्क्वॉड का ऐलान किया है.

Advertisement

ऋषभ पंत ने स्टोरी डालकर 10 मिनट में किया डिलिट, उर्वशी रौतेला के इस नए पोस्ट को यूजर्स ने माना जवाब, फिर खड़ा हुआ विवाद 

* VIDEO: ‘लाल सिंह चड्ढा' देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना का रिएक्शन, आमिर खान के बारे में ये कहा 

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe  

Featured Video Of The Day
New Delhi Seat पर Arvind Kejriwal के लिए कितना मुश्किल है मुक़ाबला? | NDTV Election Carnival