इन दिग्गजों के लिए होगा ये आखिरी T20 World Cup, भारतीय टीम में बदलाव का दौर शुरू, जानिए कैसे

T20 World Cup: अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)की पीठ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के पिछले मैच (IND vs SA) के दौरान चोट लग गई थी और उनका बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच (IND vs BAN) में खेलना संदिग्ध लग रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Team India in T20 World Cup

T20 World Cup 2022: पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया में चल रहा टी20 वर्ल्ड कप दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के लिए इस फॉर्मेट में अंतिम टूर्नामेंट हो क्योंकि चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने 2024 चरण को ध्यान में रखते हुए खेल के इस छोटे फॉर्मेट में बदलाव का दौर शुरू कर दिया है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज (India vs New Zealand Series) के लिए सोमवार को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया.

टीम को देखकर साफ संकेत मिलते हैं कि अगली पीढ़ी इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद जिम्मेदारी संभालने को तैयार है.

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा दोनों ने आराम की मांग की थी और केएल राहुल (KL Rahul) को निजी कारणों से ब्रेक दिया गया है. वो शायद भारत (Team India) के लिए छोटे फॉर्मेट में खेल सकते हैं लेकिन बदलाव के आरंभ की अनदेखी नहीं की जा सकती.

T20 World Cup: चोटिल हुआ अफगानिस्तान का ये स्टार, AFG vs SL के लिए रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

सौरव गांगुली के भाई बने नए CAB अध्यक्ष, विकेटकीपर Wriddhiman Saha के लिए आई ये गुड न्यूज

कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच तक 2022 में 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, लेकिन न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ तीन मैचों में उनकी अनदेखी गई. और न ही अश्विन को इसमें शामिल किया गया है जिन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जोर देने के बाद चार साल के अंतराल बाद टी20 टीम में वापस बुलाया गया.

मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने दो अलग अलग श्रृंखलाओं के लिए चार टीमों की घोषणा के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “वर्ल्ड कप कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा इसलिए हमें फैसला करना था कि किसे आराम देना है किसे नहीं. वह (कार्तिक) अच्छा करता रहा है और वह हमारे लिए उपलब्ध है. लेकिन इस बार हमने वर्ल्ड कप के बाद अलग खिलाड़ियों को आजमाने के बारे में सोचा.”

कार्तिक की पीठ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के पिछले मैच (IND vs SA) के दौरान चोट लग गई थी और उनका बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है.

Advertisement

लेकिन चेतन ने कार्तिक की चोट के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया. वह इस बारे में भी चर्चा नहीं करना चाहते कि इस अनुभवी विकेटकीपर को पिछले चार महीनों में भारत के लिए 27 टी20 खेलने के बाद कार्यभार प्रबंधन की जरूरत क्यों पड़ी.

उन्होंने कहा, “मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है, यह आंतरिक मसला है इसलिए यहां कुछ भी खुलासा करना ठीक नहीं होगा. वह विश्व कप का हिस्सा हैं और वह अच्छा कर रहे हैं.”

Advertisement

लेकिन समझा जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट कार्तिक से आगे बढ़ने के लिए तैयार है. 2019 में वर्ल्ड कप (ODI World Cup) ने उनका 50 ओवर का करियर खत्म कर दिया था और 2022 शायद उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में अतिम रहे.

भारत के NZ और BAN दौरे के लिए नहीं चुने जाने से निराश Prithvi Shaw अब भगवान के सहारे, सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट

* “हमने Jasprit Bumrah को लेकर जल्दबाजी की..”, BCCI के चीफ सिलेक्टर ने प्रेस कांफ्रेंस में गलती स्वीकारी

देखें : विराट कोहली ने अपने होटल रूम से लीक हुई वीडियो की पोस्ट

Featured Video Of The Day
पूर्व IAS Puja Khedkar की Anticipatory Bail Petition खारिज, UPSC Exam में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप