वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Chris Gayle, Imran Tahir, Faf du Plessis, Tabraiz Shamsi, Mohammad Hafeez and Shoaib Malik) उन स्टार खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें लंका प्रीमियर लीग (LPL) के ‘खिलाड़ी ड्राफ्ट' में चुना गया. मंगलवार को 300 विदेशी और 300 श्रीलंकाई क्रिकेटरों सहित कुल 600 खिलाड़ी ‘खिलाड़ी ड्राफ्ट' का हिस्सा थे जिसका आनलाइन आयोजन किया किया. इसमें पांच फ्रेंचाइजी टीमों और श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. पांच फ्रेंचाइजी कोलंबो स्टार्स, दाम्बुला जाइंट्स, गॉल ग्लेडिएटर्स, जाफना किंग्स और कैंडी वारियर्स ने अपनी टीमों का चयन किया. एलपीएल का आयोजन पांच से 23 दिसंबर तक किया जाएगा. वहीं, भारत के पूर्व दिग्गज इरफान पठान (Irfan Pathan) को ड्रॉफ्ट में नहीं चुना गाय है, वहीं, शाहिद अफरीदी का भी चयन इस बार नहीं हो पाया है. लंका प्रीमियर लीग का पहला सीजन जाफना स्टालियंस की टीम ने जीता था. फाइनल में जाफना ने गाले ग्लैडिएटर्स की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया था. फ्रेंचाइजी द्वारा चुने गए खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
जानिए कौन है टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा का सबसे बड़ा फैन, ICC ने दिया सबूत
कोलंबो स्टार्स: क्रिस गेल, दुष्मंता चमीरा, अहमद शहजाद, दिलशान मुनावीरा, मोहम्मद इरफान, अल अमीन हुसैन, तास्किन अहमद, पाथुम निसंका सिल्वा, लक्षण संदाकन, सेकुगे प्रसन्ना, मनप्रीत सिंह, गिहान रूपसिंघे, लाहिरू गमागे, टीएम संपत, नुवानिदु फर्नांडो जेहान कीथ जियोन डेनियल, मालिंदु मदुरंगा, नलिन प्रियदर्शन, हसन डुमिंडु रणसिंघे और कनगरथिनम काबिलराज
दांबुला जाइंट्स: इमरान ताहिर, दासुन शनाका, रिली रोसेयु, चमिका करुणारत्ने, सोहेब मकसूद, ओडियन स्मिथ, जोश लिटिल, निरोशन डिकवेला, नुवान प्रदीप, रमेश मेंडिस, नजीबुल्लाह जादरान, थारिन्दु रत्नायके, लाहिरु उदारा इगलगामेज, सचा डि एलविस सेनेवीरात्ने, मुदित लक्षण, कलाना परेरा, सचित जयतिलके, मदुशन रविचंद्रकुमार, जेनिथ लियानागे और चामिकारा एदिरिसिंघे
दिनेश कार्तिक ने चुनी T20 WC की बेस्ट XI, चौंकाते हुए एक भारतीय को दी जगह, बाबर आजम को बनाया कप्तान
गॉल ग्लेडिएटर्स: मोहम्मद हफीज, इसुरु उदाना, तबरेज शम्सी, कुसाल मेंडिस, मोहम्मद आमिर, समित पटेल, सरफराज अहमद, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, धनंजय लक्षण, अनवर अली, डीएच आशान पुलिना थरंगा, नुवान तुषारा, लाहिरु मदुशंका, दिलशान मदुशंका, आशियान डेनियल, केविन कोथिगोडा, मोहम्मद शमाज, सुमिंदा लक्षण और एंजेलो जयसिंघे
जाफना किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, तिसारा परेरा, वहाब रियाज, वानिन्दु हसारंगा, शोएब मलिक, उस्मान शिनवारी, रहमानुल्ला गुरबाज, अविष्का फर्नांडो, उपुल थरंगा, चतुरंगा डि सिल्वा, जेडन सील्स, सुरंगा लकमल, आशेन बंडारा, महेश थेकशाना, चामिका गुणशेखरा, विजयकांत व्यासकंठ, थेवेन्दीराम दिनोशन, आशान रंदिका, रत्नराज थेनुरादन और विजेसुरिया अर्चिगे कृष्ण संजुला
कैंडी वारियर्स: रोवमैन पॉवेल, चरिथ असलंका, कैमरन डेलपोर्ट, लाहिरू कुमारा, मोहम्मद मिथुन, नजमुल इस्लाम अपू, मेहदी हसन राणा, एंजेलो परेरा, असेला गुणरत्ने, मिलिंदा श्रीवर्धने, अमजद खान, इशान जयरत्ने, बिनुरा उदारा फर्नांडो, कामिन्दु मेंडिस, कामिल मिश्रा , अयाना श्रीवर्धने, निमेश विमुक्ति, उदारा जयसुंदरा, शशिका दुलशन और कलहारा सेनारत्ना.
VIDEO:T20 World Cup: कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?