भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को सिडनी में खेला जाएगा. विराट कोहली ने सिडनी में अब तक सात वनडे मैचों में 146 रन बनाए हैं, लेकिन उनका औसत केवल चौबीस दशमलव तीन है. रोहित शर्मा ने सिडनी में पांच वनडे मैचों में 333 रन बनाए हैं, उनका औसत छियासठ दशमलव साठ के करीब है.