Kusal Perera: तिलकरत्ने दिलशान को नहीं अब दुनिया कुसल परेरा को रखेगी याद, सबसे बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

Kusal Perera Fastest T20I Century For Sri Lanka: कुसल परेरा श्रीलंका की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने तिलकरत्ने दिलशान पछाड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kusal Perera

Kusal Perera Fastest T20I Century For Sri Lanka: कुसल परेरा ने इतिहास रच दिया है. वह श्रीलंका की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ा है. 48 वर्षीय दिलशान ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 55 गेंदों पर शतक ठोका था. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में महज 44 गेंदों में शतक पूरा करते हुए परेरा ने अब यह खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. 

टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन बनाने वाले पहले श्रीलंकाई बैटर बने कुसल परेरा

यही नहीं कुसल परेरा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 प्लस रन बनाने वाले पहले श्रीलंकाई बैटर भी बन गए हैं. परेरा ने अपनी टीम के लिए 2013 से अबतक 77  टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 76 पारियों में 28.16 की औसत से 2056 रन निकले हैं. टी20 में उनके नाम एक शतक और 15 अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 134.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

नेल्सन में दिखा परेरा का कहर 

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (दो जनवरी 2025) नेल्सन स्थित सैक्सटन ओवल में खेला जा रहा है. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई श्रीलंकाई टीम की तरफ से परेरा का कहर देखने को मिला है. 

परेरा की उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 46 गेंदों का सामना किया. इस बीच 219.57 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाने में कामयाब रहे. 

इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और चार खूबसूरत छक्के देखने को मिले. नतीजन श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाने में कामयाब हुई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- AUS Playing XI: कोंस्टास के बाद ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में एक और धुरंधर की एंट्री, बल्ले और गेंद से बदल देता है पूरा मैच

Featured Video Of The Day
Sambhal News: संभल मस्जिद का जिक्र कर PM Modi पर Asaduddin Owaisi ने पढ़ दिया ये शेर | Jama Masjid
Topics mentioned in this article