VIDEO: आईपीएल प्लेऑफ में जो पहले कभी नहीं हुआ, वही शर्मनाक रिकॉर्ड GT स्टार के नाम दर्ज हुआ

Kusal Mendis, Gujarat Titans vs Mumbai Indians, Eliminator: कुसल मेंडिस आईपीएल प्लेऑफ के इतिहास में हिट विकेट आउट होकर पवेलियन लौटने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kusal Mendis

Kusal Mendis, Gujarat Titans vs Mumbai Indians, Eliminator: आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला बीते शुक्रवार (30 मई) को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में खेला गया. यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए जीटी की टीम को कप्तान शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा. वह पहले ही ओवर में महज एक रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए. उसके बाद क्रीज पर आए श्रीलंकाई बैटर कुशल मेंडिस से टीम को काफी उम्मीदें थी. वह अच्छे टच में भी नजर आ रहे थे. मगर मैच के दौरान जिस तरीके से आउट हुए. उसे देख हर कोई आश्चर्यचकित रह गया. 

एमआई की तरफ से पारी का सातवां ओवर लेकर मैदान में आए मिचेल सैंटनर की दूसरी गेंद को उन्होंने पीछे हटकर लेग साइड में खेलने का प्रयास किया. यहां वह कामयाब भी रहे. मगर शॉट लगाते दौरान वह इतने पीछे चले गए कि उनका पिछला पैर स्टंप से जा टकराया. जिसकी वजह से स्टंप की गिल्लियां जमीन पर गिर गईं और उन्हें निराश कदमों के साथ ह‍िट-विकेट होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा. 

मेंडिस जिस दौरान आउट हुए. उस दौरान टीम का स्कोर 6.2 ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 67 रन था. आउट होने से पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 10 गेंदों का सामना किया. इस बीच 200.00 की स्ट्राइक रेट से 20 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और दो बेहतरीन छक्के निकले. 

आईपीएल प्लेऑफ में आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने मेंडिस

आईपीएल के इतिहास में प्लेऑफ मुकाबलों में हिट-विकेट आउट होकर पवेलियन लौटने वाले कुसल मेंडिस पहले खिलाड़ी बन गए हैं. यानी उनसे पहले कोई खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ मुकाबलों में हिट-विकेट आउट होकर पवेलियन नहीं लौटा था. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: गुजरात टाइटंस की हार पर फफक-फफककर रो पड़ी शुभमन गिल की बहन और आशीष नेहरा के बेटे

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
IIT Madras के Herbal Innovation से बच्चों और पैरा-एथलीटों को मिल रहा नया जीवन
Topics mentioned in this article