"चयन में बहुत अधिक पक्षपात है..." पूर्व दिग्गज ने CSK के स्टार बल्लेबाज को टीम में शामिल नहीं करने पर BCCI पर लगाया आरोप

Krishnamachari Srikkanth on Indian Team for World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अनदेखी को लेकर बीसीसीआई पर निशाना साधा है.

Krishnamachari Srikkanth on Team India: पूर्व दिग्गज ने CSK के स्टार बल्लेबाज को टीम में शामिल नहीं करने पर BCCI पर लगाया आरोप

Krishnamachari Srikkanth: भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अनदेखी को लेकर बीसीसीआई पर निशाना साधा है. ऋतुराज गायकवाड़ मौजूदा आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन फिर भी उन्हें विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली है. इसके साथ ही श्रीकांत शुभमन गिल को रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल करने को लेकर खुश नहीं हैं. श्रीकांत ने टीम मैनेजमेंट पर 'पक्षपात' का आरोप लगाया और कहा कि गिल को तब भी मौके मिलते रहते हैं, जब वह किसी भी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों.

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा,"शुभमन गिल पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म हैं, लेकिन उन्हें टीम में क्यों चुना गया है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऋतुराज गायकवाड़ एक जगह के हकदार हैं. उन्होंने 17 पारियों में 500 से अधिक रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक भी बनाया है. शुभमन गिल चयनकर्ताओं के लिए पसंदीदा खिलाड़ी हैं. अगर वह असफल होता है तो भी उसे मौका मिलता है. टेस्ट, वनडे और टी20 में असफल होने पर भी उसे जगह मिलती है. चयन में बहुत अधिक पक्षपात है."


बता दें, मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने 10 मैचों में 63.63 की औसत और 146.68 की स्ट्राइक रेट से 509 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्द्धशतक भी आए हैं. गायकवाड़ ऑरेंज कैप की दौड़ में बने हुए हैं.  दूसरी तरफ शुभमन गिल इस सीजन में औसत प्रदर्शन कर रहे हैं. गिल के बल्ले से मौजूदा सीजन में 10 मैचों में 35.56 की औसत से 320 रन आए हैं. गिल का स्ट्राइक रेट इस दौरान 140.96 का रहा है. गिल ने दो अर्द्धशतक भी लगाए हैं.

बता दें, चयनकर्ताओं के रिंकू सिंह को रिजर्व में रखने के फैसले पर भी कई दिग्गजों ने हैरानी जताई है. रिंकू सिंह ने बतौर फिनिशर बीते कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह शिवम दुबे को मौका दिया गया है.

टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, अवेश खान.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, इस मामले में धोनी से निकले आगे, ऐसा करने वाले पहले कप्तान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: टीम के ऐलान के बाद फेल हुए एक से एक धुरंधर, भारतीय फैंस की बढ़ी धड़कने