@Insta-indiancricketteam टीम के ऐलान के बाद फेल हुए एक से एक धुरंधर
         आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और उसके बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं.
 आईसीसी टी20 विश्व कप 
  @Insta-indiancricketteam             टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल पांच बल्लेबाज टीम चयन के बाद आईपीएल में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं.
 टीम इंडिया
  @Insta-indiancricketteam             विश्व कप में टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करते नजर आएंगे और वो टीम ऐलान के बाद हुए मैच में 5 गेंदों में सिर्फ चार रन बना पाए.
  रोहित शर्मा
  Image Credit: ANI             सूर्यकुमार यादव भी फ्लॉप रहे है. विश्व कप टीम में जगह मिलने के बाद अगले मैच में सूर्या ने 6 गेंदों में 10 रन बनाए हैं.
 सूर्यकुमार यादव
  @Insta-surya_14kumar             हार्दिक पांड्या की स्थिति तो और बुरी रही और वो खाता भी नहीं खोल पाए. हालांकि, गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट हासिल जरुर किए.
 हार्दिक पांड्या 
  @Insta-mumbaiindians             चेन्नई के बल्लेबाज शिवम दुबे, जिन्हें रिंकू सिंह पर तरजीह दी गई, वो पंजाब के खिलाफ मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए और दो गेंद खेलकर पवेलियन लौटे.
 शिवम दुबे
  Image Credit: ANI             ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन पर भारत को टी20 चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी और वो पंजाब के खिलाफ 2 रन बनाकर आउट हुए.
 रवींद्र जडेजा
  @Insta-chennaiipl             अर्शदीप सिंह का भी प्रदर्शन खराब रहा. विश्व कप टीम में मौका मिलने के बाद अगले मैच में वो काफी मंहगे साबित हुए. उन्होंने 13.00 की इकॉनमी से रन लुटाए.
 अर्शदीप सिंह
  Image Credit: ANI             बात अगर जसप्रीत बुमराह की करें तो विश्व कप टीम के ऐलान के बाद हुए मैच में उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 17 रन दिए, लेकिन विकेट लेने में सफल नहीं हुए.
 जसप्रीत बुमराह
  @Insta-mumbaiindians             और देखें
  
     ICC टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने नंबर-1 बनकर रचा इतिहास
 यशस्वी जायसवाल ने गावस्कर, कांबली की इस खास लिस्ट में बनाई जगह
 U19 WC: ऑस्ट्रेलिया की भारत से होगी खिताबी जंग
 जब एंडरसन ने खेला था अपना टेस्ट, इन खिलाड़ियों का नहीं हुआ था जन्म, अब खेल रहे एक साथ 
     क्लिक करें