India vs South Africa: कोलकाता पुलिस ने BCCI अध्यक्ष को भेजा नोटिस, यह है वजह

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को यहां चल रहे विश्व कप क्रिकेट मुकाबले की टिकटों की कालाबाजारी के आरोपों के बीच कोलकाता पुलिस ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष रोजर बिन्नी को नोटिस जारी कर मुकाबले के टिकटों की बिक्री के बारे में जानकारी मांगी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

India vs South Africa: ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच रविवार को यहां चल रहे विश्व कप क्रिकेट मुकाबले की टिकटों की कालाबाजारी के आरोपों के बीच कोलकाता पुलिस ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष रोजर बिन्नी को नोटिस जारी कर मुकाबले के टिकटों की बिक्री के बारे में जानकारी मांगी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि शनिवार देर शाम जारी किए गए नोटिस में बीसीसीआई अध्यक्ष से मैदान पुलिस थाने के अधिकारी को दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया है जो टिकटों की कालाबाजारी के संबंध में शिकायतों की जांच कर रहे हैं.

अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा,'' बीसीसीआई अध्यक्ष को एक नोटिस भेजा गया है जिसमें उनसे व्यक्तिगत या अपने संगठन के किसी सक्षम व्यक्ति के माध्यम से टिकटों की बिक्री के संबंध में प्रासंगिक दस्तावेज मांगे गए हैं. इन दस्तावेजों को मंगलवार को काम के घंटों के दौरान मैदान पुलिस थाने के जांच अधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है."

वहीं इस मामले में बीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बोर्ड का पक्ष रखा है. राजीव शुक्ला ने कहा,"बीसीसीआई की पूरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा फैंस को टिकट मिलना चाहिए. हर स्टेट एसोसिएशन से बीसीसीआई ने बातकी. जो 12 वेन्यू है उनके एसोसिएशन से बात की, उन सबसे कहा कि लोगों को ऑनलाइन टिकट उपलब्ध कराओ. जो ऑनलाइन बुक किए गए टिकट या तो कूरियर किए गए थे या एक निश्चित स्थान पर उन्हें उपलब्ध कराए गए."

Advertisement

राजीव शुक्ला ने आगे कहा,"इसके अलावा जो स्टेट एसोसिएशन के अपने कमिटमेंट होते हैं उन्हें पूरा किया गया. ये डायकेक्ट एग्रीमेंट होता है स्टेट एसोसिएशन का औक जो टिकट-वितरण एजेंसी होती है उनके बीच..इसमें बीसीसीआई का रोल सिर्फ एडवाइजरी के तौर पर होती है. बीसीसीआई कही इसमें डायरेक्टली रिस्पॉन्सिबल नहीं है." राजवी शुक्ला ने साफ किया कि अगर कोई टिकट को रिसेल करता है तो उसके लिए बीसीसीआई किसी तरह से जिम्मेदार नहीं है.

कोलकाता पुलिस ने टिकटों की कालाबाजारी को लेकर अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 108 टिकट जब्त हुए. इस कड़ी में सात मामले भी दर्ज किए गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: पाकिस्तान की जीत के बाद दिलचस्प हुई सेमीफाइनल की दौड़, ये 7 टीमें रेस में, जानिए बाबर एंड कंपनी कैसे कर सकती है क्वालीफाई

यह भी पढ़ें: CWC 2023 Semifinal scenario: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से खुला India vs Pakistan के बीच सेमीफाइनल का रास्ता, ऐसा है पूरा गणित

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh: Mau में दो Bike की टक्कर के बाद चाकूबाजी, दो गुटों में झड़प | Breaking News
Topics mentioned in this article