17 hours ago

KKR vs RCB, IPL 2025 Highlights: विराट कोहली और फिल सॉल्ट की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया है. बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर दो अहम अंक हासिल किए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने नाबाद 36 गेंदों में 59 रन बनाए, जबकि फिल सॉल्ट ने 31 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. बेंगलुरु के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 34 रन बनाए.(Scorecard)

इससे पहले, ईडेन गार्डन में लीग के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा है. कोलकाता अच्छी शुरुआत के बाद बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में विफल रही है और उसने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 174 का स्कोर किया है. कोलकाता को 4 के स्कोर पर पहला झटका लगा था, लेकिन उसके बाद अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी कर चीजें पूरी तरह से पलट दी. 

हालांकि, फिर बेंगलुरु के गेंदबाजों ने दमदार कमबैक किया और लगातार अंतराल पर विकेट झटके. कोलकाता के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अर्द्धशतक (56) लगाया, जबकि सुनील नरेन ने भी 44 रन बनाए. बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पंड्या ने तीन विकेट लिए, जबकि जोश हेज़लवुड भी दो विकेट लेने में सफल रहे. ईडन गार्डन्स में शनिवार को आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले एक रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी हुई, जिसमें श्रेया घोषाल, दिशा पटानी और करण औजला ने अपना परफॉर्मेंस दी. आखिरी में रिंकू और विराट कोहली ने शाहरुख के साथ अपने डांस मूव्स दिखाकर महफिल लूट ली.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): : फिल साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

IPL 2025 Kolkata Knight Riders and Royal Challengers Bengaluru Highlights, Straight from Eden Gardens, Kolkata

Mar 22, 2025 23:04 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: मैनहट्टन देखकर समझ आएगा कि बेंगलुरु की बल्लेबाजी कैसी रही

मैनहट्टन देखकर समझ आएगा कि कोलकाता और बेंगलुरु का अंतर कहा रहा.

Mar 22, 2025 23:02 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score:

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला रजत पाटीदार का सही साबित हुआ. रहाणे और नरेन की जोड़ी ने कोलकाता के बड़े लक्ष्य के लिए आधार रख दिया था, लेकिन बाकी के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए. इस मैदान पर 174 का स्कोर डिफेंड करना आसान नहीं था और बेंगलुरु को इसे हासिल करने में परेशानी नहीं हुआ.  

सॉल्ट और कोहली की जोड़ी से पावरप्ले में ही रन रेच का आधार तय कर दिया था. बाद में कप्तान रजत पाटीदार की 34 रनों की पारी से चीजें पूरी तरह से बेंगलुरु के पक्ष में आ गई. बेंगलुरु ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया है और दो अहम अंक हासिल किए हैं. बेंगलुरु ऐसे ही शुरुआत की उम्मीद कर रही होगी.

Mar 22, 2025 22:47 (IST)

लिविंगस्टोन का चौका और इसके साथ ही बेंगलुरु ने जीता मुकाबला. बेंगलुरु ने जीत से किया है सीजन का आगाज. विराट कोहली का नाबाद अर्द्धशतक

Mar 22, 2025 22:47 (IST)

लिविंगस्टोन के बल्ले से आया छक्का. अब इसके साथ ही बेंगलुरु को जीत के लिए दो रन चाहिए.

Mar 22, 2025 22:45 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: बेंगलुरु को लगा तीसरा झटका

बेंगलुरु को लगा तीसरा झटका. रजत पाटीदार 34 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. लेंथ गेंद थी. पाटीदार ने हवा में शॉट खेला. लेकिन संपर्क अच्छा नहीं हुआ. रिंकू सिंह जो डीप मिडविकेट की दिशा में खड़े थे. उन्होंने अपनी बाईं और डाइव लगाकर आसान का कैच लपका. पाटीदार अपना काम करके जा चुके हैं. बेंगलुरु की जीत अब सिर्फ औपचारिकता भर है.


15.3 ओवर: RCB 162/3

Mar 22, 2025 22:41 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: रजत पाटीदार ने बटोरे 19 रन

रजत पाटीदार जल्दी में दिख रहे हैं. उन्होंने इस ओवर में 19 रन बटोरे हैं. पाटीदार ने इस ओवर में चार चौके जड़े हैं. जबकि पिछले ओवर में विराट कोहली ने छक्का जड़ा था और 11 रन आए थे. बेंगलुरु 150 के स्कोर के पार पहुंच गई है और उसे अब जीत के लिए 20 रन चाहिए. बेंगलुरु की नजरें जल्द से जल्द मैच खत्म करने पर होगी.
15.0 ओवर: RCB 157/2

Advertisement
Mar 22, 2025 22:30 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: विराट कोहली का अर्द्धशतक

विराट कोहली का अर्द्धशतक. विराट ने आज 174.19 की स्ट्राइक रेट से  रन बनाए हैं. 30 गेंदों में उन्होंने चार चौके और 3 छक्के लगाए हैं. चौके के साथ कोहली ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद थी और उसे खड़े-खड़े लॉन्ग ऑफ की दिशा में भेज दिया.
12.5 ओवर:  RCB 126/2

Mar 22, 2025 22:27 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: बेंगलुरु को लगा दूसरा झटका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगा दूसरा झटका. रमनदीप सिंह ने कैच लपका, डीप मिड विकेट पर. मिडिल और लेग में फुलर गेंद थी. लेग साइड में खेला दिया, हवा में. रमनदीप को अपनी जगह से एक इंच भी नहीं हिलना पड़ा.

Advertisement
Mar 22, 2025 22:23 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: कोहली का विराट कारनामा

आईपीएल में विभिन्न टीमों के विरुद्ध 1000 से अधिक रन
4 - विराट कोहली बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स , पंजाब किंग्स
2 - डेविड वार्नर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स
2 - रोहित शर्मा बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स
1 - शिखर धवन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

Mar 22, 2025 22:21 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: विराट कोहली का इतिहास

आईपीएल में कोलकाता के खिलाफ 1000 से अधिक रन
1093 - डेविड वार्नर
1070 - रोहित शर्मा
1000*-विराट कोहली

Advertisement
Mar 22, 2025 22:20 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: विराट कोहली का तहलका

9.5 ओवर: कोहली से बल्ले से आया सिंगल और इसके साथ ही कोहली के आईपीएल में कोलकाता के खिलाफ एक हजार रन पूरे हुए. कोहली आईपीएल इतिहास में चार टीम के खिलाफ एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.

Mar 22, 2025 22:17 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: रन रेट देखिए

बेंगलुरु और कोलकाता का रन रेट देखिए. अंतर साफ पता चल रहा है.

Advertisement
Mar 22, 2025 22:16 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: फिल सॉल्ट का स्कोरिंग एरिया

फिल सॉल्ट ने अपनी आतिशी पारी के दौरान मैदान के चारों और रन बनाए हैं.

Mar 22, 2025 22:15 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: फिल सॉल्ट आउट

फिल सॉल्ट आउट हुए. आखिरकार कोलकाता को सफलता मिली, लेकिन क्या बहुत देर हो गई है. वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता को पहली सफलता दिलाई है. शॉर्ट थर्ड पर कैच आउट हुए. ऑफ स्टंप के बाहर फुलर और फ्लाइटेड गेंद थी. पड़ने के बाद बाहर निकली. सॉल्ट ने खड़े-खड़े खेला, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर निकली. सॉल्ट ने 31 गेंदों का सामना किया और 9 चौके और दो छक्कों के दम पर 56 रनों की पारी खेली.
8.3 ओवर: बेंगलुरु 95/1

Mar 22, 2025 22:07 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: फिल सॉल्ट का अर्द्धशतक

फिल सॉल्ट का अर्द्धशतक, आज उनका रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए डेब्यू था और उन्होंने आरसीबी के लिए डेब्यू पर ही अर्द्धशतक जड़ा है. यह उनके आईपीएल करियर का 7वां अर्द्धशतक है. सॉल्ट ने 25 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया है.

6.5 ओवर: RCB 86/0

Mar 22, 2025 22:03 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: कोहली के बल्ले से आया चौका

कोहली के बल्ले से एक और चौका आया है. कोहली अब 34 के स्कोर पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही कोहली कोलकाता के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन पूरा करने से सिर्फ 4 रन दूर हैं.

Mar 22, 2025 22:02 (IST)

KKR vs RCB LIVE: पहला पावरप्ले पूरा हुआ

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पावरप्ले में 80 रन बनाए हैं. बेंगलुरु का रन रेट 13.33 का है, जबकि जरूरी रन रेट 6.79 का है. पावरप्ले में ही बेंगलुरु ने जीत का आधार तय कर दिया है. सॉल्ट अपने अर्द्धशतक से एक रन दूर हैं, जबकि कोहली 13 गेंदों में 29 रन बना चुके हैं. हालांकि, पावरप्ले का आखिरी ओवर कोलकाता के नजरिए से अच्छा रहा, क्योंकि उससे सिर्फ 5 रन आए.
6.0 ओवर: RCB 80/0, जीत के लिए  84 गेंद में 95 रन की ज़रूरत

Mar 22, 2025 21:59 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: रमनदीप हुए चोटिल

रमनदीप  का बेहतरीन प्रयास था, लेकिन कैच लपक नहीं पाए और इस दौरान वो लपक गए. दर्द से कराह उठे. कोहली ने डीप कवर प्वाइंट की दिशा में हवा में शॉट खेला था. रमनदीप ने डाइव लगाइ. लेकिन आखिरी में गेंद उनके हाथ से छिटक गई.

Mar 22, 2025 21:56 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: बेंगलुरु ने पांच ओवर में बनाए 75 रन

कोहली और सॉल्ट किस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाइए कि दोनों ने पांच ओवरों में ही 75 रन जोड़ लिए हैं. सॉल्ट अपने अर्द्धशतक से दो रन दूर हैं. जबकि कोहली ने 9 गेंदों  का सामना किया है और 25 रन बनाए हैं. पांचवां ओवर भी मंहगा रहा है. इस ओवर की शुरुआती दो गेंदों में कोहली ने दो छक्के जड़े, जबकि सॉल्ट ने आखिरी गेंद पर बड़े ही चालाकी से चार रन बटोरे.
5.0 ओवर: RCB 75/0, 90 गेंद में 100 रन की ज़रूरत

Mar 22, 2025 21:52 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: वरुण चक्रवर्ती का मंहगा ओवर

वरुण चक्रवर्ती का मंहगा ओवर. इस ओवर में तीन चौके और एक छक्का जड़ा है. इस ओवर से 21 रन आए हैं. बेंगलुरु ने चार ओवर के अंदर ही 50 का स्कोर पार कर लया है. सॉल्ट अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. उन्होंने सिर्फ 19 गेंदें खेली हैं.
4.0 ओवर: RCB 58/0, Philip Salt 44(19) Virat Kohli 12(5), जीत के लिए 96 गेंदों में 117 रन की ज़रूरत

Mar 22, 2025 21:47 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: मंहगा ओवर

विराट कोहली- फिल सॉल्ट ने की चौकों-छक्कों की बरसात. तीसरे ओवर में कोहली और सॉल्ट ने मिलकर 20 रन बटोरे हैं. दोनों ही बल्लेबाज तेजी में नजर आ रहे हैं. सॉल्ट ने दो चौके और एक छक्का लगाया है, जबकि कोहली के बल्ले से एक चौका आया है.
3.0 ओवर:  37/0, 102 गेंदों में 138 रन की ज़रूरत

Mar 22, 2025 21:36 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: कोहली के बल्ले से आई बाउंड्री

पहले ओवर में दो चौके आए हैं. सॉल्ट ने ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा तो उसके बाद कोहली ने ओवर की पांचवीं गेंद पर चार रन बटोरे. पहले ओवर से 12 रन आए हैं.

1.0 ओवर: RCB 12/0, 114 गेंदों में 163 रन की ज़रूरत

Mar 22, 2025 21:29 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: बेंगलुरु करने आई लक्ष्य का पीछा

बेंगलुरु ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है. क्रीज पर फिल सॉल्ट और विराट कोहली आए हैं. कोलकाता के लिए गेंदबाजी की शुरुआत वैभव अरोड़ा करेंगे.

Mar 22, 2025 21:25 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: कोलकाता का रन रेट

जब रहाणे और नरेन की जोड़ी क्रीज पर थी, तब कोलकाता ने तेजी से रन बटोरे थे. हालांकि, एक बार विकेट गिरने शुरू हुए तो रन रेट भी गिरता गया.

Mar 22, 2025 21:23 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: कोलकाता की साझेदारियां

सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे के अलावा कोलकाता के लिए कोई अन्य जोड़ी बड़ी साझेदारी नहीं कर पाई.

Mar 22, 2025 21:15 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2025: केकेआर की पारी खत्म

 कोलकाता ने बेंगलोर के सामने रखा 175 रनों का लक्ष्य

Mar 22, 2025 21:12 (IST)

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers: हर्षित राणा आउट!

19.5: हर्षित राणा आउट ! पुल करने गए..गेंद हवा में ...विकेटकीपर जितेश ने ही लपक लिया!

Mar 22, 2025 21:07 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: एक और विकेट गिरा

18.5: अंगक्रिश आउट! युवा बल्लेबाज लेफ्टी यश दयाल को पुल करने गए मिडविकेट के ऊपर से...बाहरी किनारा और गेंद विकेट्स के पीछे जितेश शर्मा के हाथों में...आउट...22 गेंदों पर 30 रन...केकेआर को सातवां झटका

Mar 22, 2025 21:04 (IST)

KKR vs RCB LIVE: हेजलवुड पिट गए

17.6: युवा अंगग्रिश ने मिडऑन के ऊपर से लंबा छक्का जड़ दिया, तो ओवर में 10 रन खर्च कर डाले हेजलवुड ने

17.6 ओवर: KKR 165/6

Mar 22, 2025 21:01 (IST)

IPL 2025 LIVE Score: क्रुणाल का शानदार काम

आरसीबी के  लिए लेफ्टी स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने पिच को अच्छी तरह भुनाया. धीमी आती गेंदों पर स्ट्रोक खेलना आसान नहीं था. गेंद नीची भी रह रही थी. क्रुणाल चार ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट ले उड़े

Mar 22, 2025 20:58 (IST)

KKR vs RCB LIVE: फिर से स्टोन!

स्पिनरों को पिच मदद कर रही है, तो पारी का 17वां ओवल लिविंगस्टोन कर रहे हैं...पहले ओवर में दस रन लुटा गए थे.अभी भी भटके-भटके दिख रहे हैं..इन्हें आरसीबी को नेट पर रेगुलर बॉलिंग करानी होगी..तभी बेहतर लाइन  मिलेगी..और टप्पा भी..

Mar 22, 2025 20:56 (IST)

IPL 2025 LIVE Score: बहुत ही महंगे रहे सुयश लेकिन...

चार ओवरों के कोटे में युवा लेग स्पिनर ने 47 रन दिए...हर  ओवर में 11.80 रन....बस यही बड़ी बात रही कि उन्होंने रसेल को चलता कर दिया...अगले मैच में खेलेंगे सुयश या नहीं...इसकी गारंटी नहीं है..

Mar 22, 2025 20:51 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: आंद्रे रसेल आउट

15.4: सुयश शर्मा को बड़ी सफलता...शुरुआती ओवरों में काफी मार खाने वाले लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने आंद्रे रसेल की बोलती बंद कर दी. .फ्लाटेड....रसेल घुटना टेककर मिडऑन के ऊपर से उड़ाने गए...बोल्ड ! 3 गेंदों पर सिर्फ 4 रन..सुयश ने आरसीबी को दिलाई बड़ी सफलता....और खुद को पहुंचाई बड़ी राहत...

Mar 22, 2025 20:47 (IST)

IPL 2025 LIVE: क्रुणाल को तीसरी सफलता

14.6: रिंकू सिंह बोल्ड हो गए. पांड्या की गेंद पर रिंकू  सिंह मिडऑन से फिर से पुल करने के लिए गए, गेंद छोटी रह गई..बोल्ड हो गए...10 गेंदों पर 12 रन...क्रुणाल ने कुछ कमेंट किया, तो लौटते हुए रिंकू सिंह से कुछ तनातनी देखने को मिली...केकेआर ने पांचवां विकेट गंवा दिया

Mar 22, 2025 20:45 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: लिविंगस्टोन का महंगा ओवर

13.6: कुछ गेंदें खराब...तो समीकरण भी बिगड़ गए....दस ओवर दे डाले लिविंगस्टोन ने..

(13.6 ओवर: KKR 141/4

Mar 22, 2025 20:43 (IST)

KKR vs RCB LIVE: खराब गेंद, पूरी सजा

लिविंगस्टोन की छोटी गेंद...अपने पैरों में ही पटक ली...मिडऑन पर पुल कर दिया रिंक सिंह ने....चौका...ऐसी गेंद फेंकेंगे, तो हाल और भी बुरा होगा...

Mar 22, 2025 20:42 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: बॉलिंग में बदलाव

लेफ्टी बल्लेबाज रिंकू सिंह के सामने अच्छा परिवर्तन.. पार्टटाइम ऑफ स्पिनर लिविंगस्टोन आए हैं...अगेंस्ट द स्पिन खेलना आसान नहीं होने जा रहा है..

Mar 22, 2025 20:38 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: कोलकाता को लगा चौथा झटका

क्रुणाल पांड्या को एक और सफलता मिली है. इस बार उन्होंने वेंकटेश अय्यर को अपना शिकार बनाया है. बेंगलुरु की शानदार वापसी कही जा सकती है. अय्यर 7 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर बोल्ड हुए. आर्म गेंद थी. बैकफुट पर जगह बनाकर कवर में खेलने गए थे. अंदरूनी किनारा और प्लेड ऑन हो गए.
12.1 ओवर: KKR 125/4

Mar 22, 2025 20:29 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score:

रहाणे का स्कोरिंग एरिया

Mar 22, 2025 20:28 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score:

कोलकाता को तीसरा झटका लगा, रहाणे लौटे पवेलियन

Mar 22, 2025 20:27 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: सुनील नरेन का स्कोरिंग एरिया

सुनील नरेन का स्कोरिंग एरिया देखिए

Mar 22, 2025 20:27 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: कोलकाता को दूसरा झटका

सुनील नरेन आउट हुए. कोलकाता को दूसरा झटका लगा है.

Mar 22, 2025 20:27 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: 100 रनों की साझेदारी

रहाणे और नरेन के बीच साझेदारी 100 रनों की हुई. नरेन ने खड़े-खड़े गेंद के स्टैंड में भेज दिया. 80 मिटर लंबा छक्का.
9.5 ओवर: KKR 96/1

Mar 22, 2025 20:25 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: सुयश शर्मा का मंहगा ओवर

सुयश शर्मा के इस ओवर में रहाणे ने दो छक्के और एक चौके के दम पर 22 रन बटोरे हैं. यह बड़ा ओवर है. अभी 10 ओवर पूरे नहीं हुए हैं और कोलकाता 100 के करीब है. रहाणे आज काफी आक्रमक नजर आ रहे हैं. 


9.0 ओवर: KKR 96/1

Mar 22, 2025 20:23 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: रहाणे ने 25 गेंदों में पूरा किया अर्द्धशतक

छक्का, रहाणे ने इस बार सुयश शर्मा की गेंद को बाउंड्री के पार भेजा है. ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद थी. स्लॉग स्वीप खेला और लॉन्ग ऑन की दिशा में छह रन बटोरे. अजिंक्य रहाणे ने 25 गेंदों में पूरा किया अर्द्धशतक. यह रहाणे के आईपीएल करियर का 31वां अर्द्धशतक है.

Mar 22, 2025 20:21 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: ईडन गार्डन्स में बाउंड्री की बारिश

बेंगलुरु के गेंदबाज रनों की गति पर लगाम नहीं लगा रहा रहे हैं. रहाणे और नरेन की जोड़ी लगातार बड़े शॉट खेल रही है. बीते दो ओवर में 15 रन आए हैं. बारिश की पूर्वानुमान था. लेकिन ईडन गार्डन्स में चौकों-छक्कों की बारिश हो रही है 

8.0 ओवर: KKR 74/1

Mar 22, 2025 20:11 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: पहला पावरप्ले पूरा हुआ

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. कोलाकात के कप्तान अजिंक्य रहाणे अपना जलवा दिखा रहे हैं. उन्होंने मैदान के चारों ओर बाउंड्री लगाई है. पहले तीन ओवर में सिर्फ 9 रन आए थे और उसके बाद अगले तीन ओवरों में 51 रन आए हैं. रहाणे सिर्फ 16 गेंदों में 39 रन बना चुके हैं. रहाणे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
6.0 ओवर: KKR 60/1

Mar 22, 2025 20:08 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: क्रुणाल पांड्या का मंहगा ओवर

क्रुणाल पांड्या का यह ओवर मंहगा रहा. नरेन ने जहां ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा तो वहीं उसके बाद ओवर की आखिरी दो गेंदों पर रहाणे ने चौके जड़े. 

5.0 ओवर: KKR 40/1

Mar 22, 2025 19:56 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: छक्के से क्रुणाल पांड्या का स्वागत

सुनील नरेन ने छक्के के साथ क्रुणाल पांड्या का स्वागत किया है. लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप की लाइन पर. नरेन ने उसे लांग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए भेजा.

Mar 22, 2025 19:55 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: अजिंक्य रहाणे अपनी फॉर्म में

रसिख सलाम गेंदबाजी के लिए आए और रहाणे ने उनके ओवर में प्रहार किया है. अजिंक्य रहाणे SMAT की अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए. इस ओवर में उन्होंने दो छक्के और एक चौके के दम पर 16 रन बटोरे हैं. ओवर की पांचवीं गेंद पर उनके बल्ले से आया छक्का 92 मिटर लंबा था. 


4.0 ओवर: KKR 25/1

Mar 22, 2025 19:52 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: तीन ओवर में आए सिर्फ 9 रन

पहला विकेट गिरने के बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आए हैं. दूसरी तरफ सुनील नरेन हैं, जो संभल कर खेल रहे हैं. दूसरे ओवर में सिर्फ एक रन आया तो तीसरे ओवर में सिर्फ चार रन आए हैं. डॉट गेंद से दवाब बनता है, क्या कोई बड़ा ओवर आ रहा है. 


3.0 ओवर: KKR 9/1

Mar 22, 2025 19:36 (IST)

KKR vs RCB LIVE: क्विंटन डी कॉक लौटे पवेलियन

कोलकाता को लगा पहला झटका. क्विंटन डी कॉक पवेलियन लौटे. इस बार जितेश शर्मा ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. गेंद पड़ने के बाद अंदर की ओर आई थी. डी कॉक को लगा बाहर जाएगी और वह कट के लिए गए थे. अंदरूनी किनारा लगा और जितेश शर्मा ने दायीं और डाइव लगाकर कैच लपका. चौथे अंपायर ने उन्हें रूकने के लिए कहा है. वह देखना चाहते हैं कि क्या क्लीन है, जी हां, कैच साफ है और डी कॉक को जाना होगा. बेंगलुरु की बेहतरीन शुरुआत


0.5 ओवर: कोलकाता नाइट राइडर्स 4/1

Mar 22, 2025 19:35 (IST)

KKR vs RCB LIVE: क्विंटन डी कॉक को मिला जीवनदा

डी कॉक को जीवनदान मिला है. सुयश शर्मा ने एक लट्टू कैच टपका दिया है. शॉर्ट गेंद थी. बिना पोजिशन में आए डी कॉक ने पुल करने का प्रयास किया. टाइम नहीं  कर पाए और गेंद हवा में उठ गई. आसान कैच था लेकिन आखिरी समय में गेंद हाथों से छिटक गई.
0.3 ओवर: 4/0 कोलकाता नाइट राइडर्स

Mar 22, 2025 19:35 (IST)

KKR vs RCB LIVE:

ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद, डी कॉक को रूम मिला और उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया. प्वाइंट  की दिशा में कट शॉट खेलकर चार रन बटोरे. यह आईपीएल 2025 की पहली बाउंड्री है.
0.2 ओवर: 4/0 कोलकाता नाइट राइडर्स

Mar 22, 2025 19:32 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: कोलकाता की सलामी जोड़ी क्रीज पर

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. बेंगलुरु के लिए जोश हेजलवुड ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.

Mar 22, 2025 19:25 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

Mar 22, 2025 19:18 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: बेंगलुरु ने जीता टॉस

सिक्का उछला और बेंगलुरु के पक्ष नें गिरा. बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. कोलकाता अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी कर रही है.

Mar 22, 2025 19:16 (IST)

KKR vs RCB LIVE: टॉस टाइम

अब टॉस का टाइम है, दोनों कप्तान आ गए हैं. रवि शास्त्री भी मैदान पर हैं.

Mar 22, 2025 19:13 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: टॉस में देरी

आईपीएल 2023 मैच का पहला टॉस शाम 7:10 पर होना था, लेकिन अभी तक टॉस नहीं हुआ है. ओपनिंग सेरेमनी के चलते टॉस में देरी हुई है.

Mar 22, 2025 19:11 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score:

आईपीएल की शुरुआत से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी हुई. इसमें श्रेया घोषाल, दिशा पटानी और पंजाबी सिंगर करण औजला ने अपनी परफॉर्मेंस दी है. ओपनिंग सेरेमनी के चलते मुकाबले के टॉस में देरी हुई है.

Mar 22, 2025 17:59 (IST)

IPL 2025 LIVE Score: ऐसी है कोलकाता की टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, मनीष पांडे, मोइन अली, एनरिक नॉर्टजे, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, मयंक मारकंडे, चेतन सकारिया, लवनिथ सिसौदिया.

Mar 22, 2025 17:59 (IST)

KKR vs RCB LIVE: ऐसी है RCB की टीम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, रसिख दार सलाम, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, सुयश शर्मा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह

Mar 22, 2025 17:58 (IST)

KKR vs RCB Live score: ऐसा है हेड-हेड रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु अभी तक आईपीएल में अभी तक 34 बार आमने-सामने आए हैं. इस दौरान 20 बार केकेआर ने तो 14 बार आरसीबी ने बाजी मारी है.

Mar 22, 2025 17:41 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: यह विराट कोहली का 400वां टी20

यह विराट कोहली का 400वां टी20 मुकाबला है. कोहली 400 या उससे अधिक टी20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे. उनसे पहले रोहित और दिनेश कार्तिक ने यह मैच खेला है.

Mar 22, 2025 17:30 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score: दो नए कप्तान

कोलकाता ने इस सीजन की शुरुआत से पहले अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान बनाया है, जबकि बेंगलुरु की अगुवाई रजत पाटीदार कर रहे हैं. रजत जहां पहली बार आईपीएल में किसी भी टीम की अगुवाई करेंगे, वहीं रहाणे के पास पूर्व में लीग में कप्तानी का अनुभव है.

Mar 22, 2025 17:26 (IST)

IPL 2025 LIVE Score: स्वागत है आपना एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला होने वाला है. लीग के 18वें सीजन की शुरूआत काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
Did You Know? क्या आपको पता है? पहला SMS? | Gadgets 360 With Technical Guruji