विराट रिकॉर्ड बनाने से कोहली महज़ 28 रन दूर, किंग के नाम जुड़ने वाली है बड़ी उपलब्धि

विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप 2022 में अब तक खेले 2 मैचों में कुल 144 रन बना लिए है. पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की शानदार पारी खेलने के बाद विराट ने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी 44 गेंद में 62 रन की ज़बरदस्त पारी खेली.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Virat Kohli
नई दिल्ली:

विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. एशिया कप के बाद से कोहली का एक नया ही अवतार देखने को मिला है. कोहली की विराट पारियों का ज़िक्र हर जगह होता है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को विराट कोहली ने जो पारी खेली उसने क्रिकेट जगत बता दिया कि उन्हें किंग यूंही नहीं कहा जाता. अकेले अपने दम पर भारत को हारे हुए मैच में ना सिर्फ वापसी करवाई बल्कि टीम इंडिया को एक शानदार जीत भी दिलवाई. भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था.

विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप 2022 में अब तक खेले 2 मैचों में कुल 144 रन बना लिए है. पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की शानदार पारी खेलने के बाद विराट ने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी 44 गेंद में 62 रन की ज़बरदस्त पारी खेली. इसी बीच विराट कोहली एक नया कीर्तिमान स्थापित करने से महज़ 28 रन दूर है. दरअसल विराट कोहली से ज़्यादा अब तक टी 20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने ही सबसे अधिक बनाए है. विराट ने अब तक क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप में 23 मैचों में 989 रन बनाए हैं तो वहीं महेला जयवर्धने के नाम 31 मैचों में 1016 रन दर्ज है.

अब विराट कोहली महेला जयवर्धने के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज़ 28 रन दूर हैं. रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट अगर 28 रन बना देते हैं तो वे टी 20 विश्व कप में अब तक के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जायेंगे. 

Advertisement


विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट

1. महेला जयवर्धने - 1016 रन ( 31 मैच)
2. विराट कोहली - 989 रन (23 मैच)
3. क्रिस गेल - 965 रन ( 33 मैच)
4. रोहित शर्मा -904 रन (35 मैच)
5. तिलकरत्ने दिलशान -897 रन ( 35 मैच)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ken Betwa Link: Bundelkhand का सूखा कितना मिटेगा, Panna Tiger Reserve कितना डूबेगा?
Topics mentioned in this article