कोहली- अनुष्का द्वारा 'COVID-19' के लिए शुरू किए गए फंड रेजिंग कैंपेन में 24 घंटे में जमा हुए 3.6 करोड़ रुपये

कोविड-19 (Covid-19) पीड़ितों के लिए फंड रेजिंग  कैंपेन (पैसा जुटाने का अभियान) भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने फंड रेजिंग कैंपेन शुरू किया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोहली- अनुष्का 'COVID-19' राहत के लिए धन जुटाने के अभियान को मिल रही सफलता से हुए खुश

कोविड-19 (Covid-19) पीड़ितों के लिए फंड रेजिंग  कैंपेन (पैसा जुटाने का अभियान) भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने फंड रेजिंग कैंपेन शुरू किया है. दोनों के द्वारा शुरू किए गए इस कैंपेन को लोगों का भरपूर साथ मिल रहा है. खुद कोहली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है. कोहली ने ट्वीट कर लिखा है कि, '24 घंटे से भी कम समय में 3.6 करोड़ रूपये फंड में आए हैं. हमारे लक्ष्य से लगभग 50 फीसदी. लक्ष्य को पूरा करने के लिए संघर्ष करते रहें और देश की मदद करें. धन्यवाद.' कोहली के अलावा अनुष्का शर्मा ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है. इस समय भारत में कोरोना की स्थिति बेहद ही खराब है. इसी संकट को देखते हुए कोहली और अनुष्का शर्मा ने कोरोना पीड़ितों के लिए फंड रेजिंग कैंपेन की शुरूआत की है.

जोफ्रा ऑर्चर ने बल्लेबाज को दिया धोखा, 'केले की शेप' में गेंद फेंककर किया आउट..देखें Video

अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट में लिखा है., 'उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने अब तक दान दिया है. हाथ जोड़कर आपके योगदान के लिए धन्यवाद. हमने आधे रास्ते को पार कर लिया है, चलो आगे बढते रहें.' 

Advertisement
Advertisement

दोनों ही सेलीब्रिटी ने क्राउंड-फंडिंग प्लेटफॉर्म 'केटो' के जरिए सात करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बनाया है और आप भी अपनी तरफ से इस अभियान में योगदान दे सकते हैं. केटो की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, 'विराट और अनुष्का का भारत में कोविड़ पीड़ितों की मदद के लिए सात करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है.'

Advertisement

जेम्स एंडरसन ने हवा में गेंद को नचाकर किया आउट तो ऐसे ड्रामा करने लगा बल्लेबाज..देखें Video

कोहली ने बयान में कहा, "हम अपने देश के इतिहास में एक अभूतपूर्व संकट से गुजर रहे हैं. और ऐसे समय में हमादेश को को एकजुट होकर ज्यादा से ज्यादा जिंदगियां बचाने की जरूरत है. पिछले साल से जिस तरह लोग पीड़ा से गुजर हैं, उसे देखकर मैं और अनुष्का बहुत ही ज्यादा दुखी हैं." विराट ने कहा, महामारी के दौरान उन्होंने और अनुष्का ने मिलकर कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में ज्यादा से  ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश की है और अब वर्तमान हालात में देश को सबसे ज्यादा सहयोग की जरूरत है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Constitution देश का Operating System, Hang नहीं होगा: NDTV के Senior Managing Editor Santosh Kumar
Topics mentioned in this article