Mayank Yadav: जानिए कौन हैं भारत की नई पेस सनसनी मयंक यादव, बन सकते हैं भारत की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा

Mayank Yadav: लखनऊ के 21 साल के मयंक यादव अपनी गति को लेकर पहले ही मैच में पूरे क्रिकेट जगत की नजरों में आ गए

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mayank Yadav: मयंक यादव के चर्चे पूरे क्रिकेट जगत में हो रहे हैं
नई दिल्ली:

Mayank Yadav's fastest delivery:  जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को पंजाब किंग्स की टीम ओपनरों की शतकीय साझेदारी के बावजूद अगर मैच 21 रन से हार गई, तो इसकी सबसे बड़ी वजह रहे 21 साल और अपना पहला आईपीएल मैच खेलने वाले मयंक यादव (Mayank Yadav). मयंक की गति के तूफान में पंजाब के बल्लेबाज पूरी तरह से उड़ गए. मयंक (Maynak Yadav fastest delivery) ने 155.8 किमी/घंटा की रफ्तार से एक गेंद फेंककर इस संस्करण की सबसे तेज गेंद फेंकी. कुल मिलाकर मंयक ने पहले ही मैच में तीन विकेट चटकाए और वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. सुरेश रैना सहित कमेंट्री कर रहे ज्यादातर क्रिकेटरों ने मयंक यादव को भविष्य का बड़ा सितारा करार देते हुए यह तक कह दिया कि वह इस साल टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम का हिस्सा भी बन सकते हैं. इस प्रदर्शन के बाद हर कोई मयंक के बारे में बात कर रहा है. आपके मन में इस 21 साल के पेसर को लेकर कई सवाल कौंध रहे होंगे. चलिए मयंक के बारे में तमाम सवालों के जवाब आपके सामने हैं: 

यह भी पढ़ें: 

जानिए कौन हैं भारत नई पेस सनसनी मयंक यादव, बन सकते हैं भारत की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा

प्र:  घरेलू क्रिकेट में किस टीम के लिए खेलते हैं मयंक यादव?
उ: दिल्ली

प्र: मयंक ने कितने फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं? 
उ: मयंक ने सिर्फ एक ही रणजी ट्रॉफी मैच खेला है. इसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे

Advertisement

प्र: लिस्ट ए (घरेलू वनडे) मैचों में कैसा प्रदर्शन रहा मयंक का?
उ: मयंक ने दिल्ली के लिए खेले 17 मैचों में 34 विकेट चटका सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा

Advertisement

प्र: मुश्ताक अली ट्रॉफी (राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट) में कैसा प्रदर्शन रहा मयंक का?
उ: मयंक ने 10 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement

प्र: लखनऊ ने कितनी रकम में मयंक को खरीदा था?
उ: अनकैप्ड मयंक को लखनऊ ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. 

Advertisement

प्र: मयंक किसलिए चर्चा में आए? 

उ: 21 साल के मयंक ने पहले ही मैच में फेंकी शुरुआती 17 गेंदों में से 5 गेंद 150 किमी/घंटा या इससे ज्यादा की गति से फेंकी. साथ ही उन्होंने 3 विकेट भी लिए. और इससे वह आईपीएल के करियर के पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बन गए और खास बात और चर्चा का विषय रही उनकी 155.8 किमी/घंटा की रफ्तार की गेंद

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका