ICC Womens World CUP : जानिए टीम इंडिया का अभी तक का सफर, Point Table, भारत के आगे के मुकाबले

भारतीय टीम (Team India) वेस्टइंडीज औऱ साउथ अफ्रीका के बाद चौथे स्थान पर है. भारतीय टीम ने भी अभी तक अपने खेले  पांच मुकाबलों में से 2 में ही जीत हासिल की है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारत को अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है
नई दिल्ली:

आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Womens World CUP) मैच में इंग्लैंड ने अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी है. रविवार को ऑकलैंड में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से इंग्लिश टीम ने जीत हासिल की है. हालांकि न्यूजीलैंड ने मैच में अच्छी वापसी की थी लेकिन अंत में जीत इंग्लैंड के हाथ ही लगी. अभी तक सिर्फ एक ही टीम ऑस्ट्रेलिया सेमीफानल में पहुंचने में कामयाब हो पाई है. 

यह पढ़ें- शेफाली वर्मा के इस SIX को देख फैंस ने कहा- ये जल्दी ही तोड़ेंगी रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, देखिए VIDEO

इंग्लैंड (ENG) की टीम अभी तक दूसरी जीत के साथ अभी छठे स्थान पर है. भारतीय टीम (Team India) की अगर बात करें तो वेस्टइंडीज औऱ साउथ अफ्रीका के बाद चौथे स्थान पर है. भारतीय टीम ने भी अभी तक अपने खेले  पांच मुकाबलों में से 2 में ही जीत हासिल की है लेकिन भारत की रन रेट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम से बेहतर है इसलिए भारत अभी भी चौथे स्थान पर बनी हुई है. बांग्लादेश अंकतालिका में नीचे से दूसरे नंबर पर और पाकिस्तान अंकतालिका में सबसे नीचे है. पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसी टीम है जो अभी तक एक भी मैच जीतने में कायमाब नहीं हो पाई है.  

यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए खुशखबरी ! एनरिक नॉर्खिया मुंबई पहुंचे

भारतीय टीम का अभी तक का सफर : 

  • पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ -   भारत की 107 रनों से जीत
  • दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ -     भारत की 62 रनों से हार   
  • तीसरा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ -  भारत की  155 रनों से जीत
  • चौथा मैच इंग्लैंड के खिलाफ -          भारत की  4 विकेट से हार
  • पांचवां मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ -  भारत की 6 विकेट से हार

भारत को अब अगला मुकाबला 22 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ और फिर उसके बाद 27 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. 

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: Air Force और Navy के मामले में कौन दमदार? देखें Comparison