Team India Schedule: T20WC से पहले जानिए भारत टीम का पूरा शेड्यूल, SA और ENG जैसी टीमों से होगा सामना

भारतीय टीम लगातार 13 टी 20 मुकाबले जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक नया कीर्तिमान बना सकती है. पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) से पहले करीब 25 टी20 मुकाबले खेलने हैं.
नई दिल्ली:

दो महीने के लंबे टूर्नामेंट आईपीएल के बाद अब भारतीय टीम (Team India) साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने ही घर में टी20 सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) सीरीज 9 जून ने दिल्ली में शुरू होने जा रही है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) से पहले करीब 25 टी20 मुकाबले खेलने हैं. 

यह पढ़ें- टिम डेविड ने दिखाया गजब का 'स्पोर्ट्समैन स्पिरिट', पैंट खुलने की परवाह किए बगैर की रन बचाने की कोशिश- Video

29 मई को आईपीएल का 15वीं सीजन भी खत्म हो गया और पहली बार खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम ने पहली ही बार खिताब अपने नाम कर लिया है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल खिताब को अपने नाम किया है. साल 2022 में आपको खूब टी20 मुकाबले देखने को मिलेंगे. चलिए आपको बताते हैं भारत को विश्वकप से पहले किन किन टीमों के साथ टी20 मुकाबले खेलने हैं. 

यह भी पढ़ें- सिंगापुरी टिम डेविड के मुरीद हुए एरॉन फिंच, बोले कि उसके पास है यह बहुत ही स्पेशल टैलेंट

टी20 फॉर्मेट में वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का शेड्यूल:

  • 5 बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • 2 बनाम आयरलैंड
  • 3 बनाम इंग्लैंड
  • 5 बनाम वेस्टइंडीज
  • 2 बनाम श्रीलंका
  • एशिया कप
  • 3 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • टी20 वर्ल्ड कप

भारतीय टीम के आगे के कुछ दौरे इस प्रकार है : 

  • भारत का इंग्लैंड दौरा - जून-जुलाई (1 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी20आई)
  • भारत का वेस्टइंडीज दौरा - जुलाई/अगस्त (3 वनडे, 5 टी20आई)
  • श्रीलंका का भारत दौरा - अगस्त (2 टी20आई)
  • एशिया कप 2022 - अगस्त / सितंबर
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - सितंबर (3 टी20आई)
  • टी20 विश्व कप 2022 - अक्टूबर/नवंबर

बता दें कि सबसे पहले, भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी है, केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान होंगे. आपको बता दें भारतीय टीम एक टी 20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के मुहाने पर खड़ी है. भारतीय टीम लगातार 13 टी 20 मुकाबले जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक नया कीर्तिमान बना सकती है. पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Abu Ghraib Torture Story: रूह कंपाने वाला Torture, 20 साल बाद हुआ इंसाफ! हुआ क्या था इराकी जेल में?