19 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ( AB de Villiers) के "सभी क्रिकेट से" संन्यास लेने की घोषणा के बाद दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आईं. पिछले तीन साल से ये धाकड़ बल्लेबाज अपने देश अफ्रीका के लिए नहीं खेला है, लेकिन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलौर (Royal Challengers Bangalore (RCB) के लिए अभी तक खेल रहे थे. न केवल क्रिकेट जगत से बल्कि Google के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों से भी शुभकामनाएं मिल रही हैं. पिचाई ने ट्विटर पर लिखा, "क्या शानदार करियर रहा है,मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक"
आरसीबी (RCB) ने भी ट्विटर के जरिए अपने सुपरहिट खिलाड़ी को शुभकामनाएं भेजी हैं. आरसीबी ने एबी के लिए लिखा-
"हम सभी एबी से प्यार करते हैं, यह कोई रहस्य नहीं है!
Ind vs Nz 2nd T20I: अगर फैंस ने पूरी नही की यह शर्त, तो नहीं दी जाएगी स्टेडियम में इंट्री
आप सब भी कलाकृतियों और वीडियो की फॉर्म में आरसीबी को टैग करते हुए अपने संदेश भेजिए. हम उन्हें एबी तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे
कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) ने भी इस दिग्गज के लिए एक संदेश लिखा है और शुभकामनाएं दी हैं. केकेआर ने लिखा-आपको देखकर लगता है बल्लेबाजी कितनी आसान होती है, कई बार ऐसा टाइम रहा है कि आपकी बल्लेबाजी देखकर यकीन ही नहीं होता था.
फॉफ डू प्लेसिस ने अपने साथी खिलाड़ी के लिए लिखा कि वे अपने आप को खुशनसीब समझते हैं कि उनको मैदान पर एबी के साथ खेलने का मौका मिला.
एबी डीलिविलियर्स के लिए विराट कोहली ने लिखा भावुक मैसेज, दोस्ती को दी ये खास मिसाल
भारतीय दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan)ने लिखा- आपने जो क्रिकेट को दिया है उसका कोई मोल नहीं है आपको भविष्य की शुभकामनाएं.
एबी की टीम के ही पुराने साथ विनय कुमार ने लिखा है कि मिस्टर 360 आपका करियर शानदार रहा है. इस खेल में आपके योगदान के लिए धन्यवाद. मैं खुशनसीब हीं कि आपके साथ खेलने का मौका मिला.
अंडरटेकर के जबरा फैन हैं वेंकटेश अय्यर, गिफ्ट में चाहते हैं WWE का बेल्ट, देखें Video
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.
Helplines | |
---|---|
Vandrevala Foundation for Mental Health | 9999666555 or help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm) |
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.) |