KL Rahul 8000 T20 Runs: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में जैसे ही केएल राहुल ने 33 रन बनाए, वैसे ही उन्होंने इतिहास रच दिया और सबसे तेज 8 हजार टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने. केएल राहुल ने इस दौरान विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिनके नाम यह रिकॉर्ड था. केएल राहुल टी20 क्रिकेट में 8 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले छठे भारतीय हैं.
केएल राहुल ने रचा इतिहास
केएल राहुल ने 8 हजार टी20 रनों के लिए 224 पारियां ली, जबकि विराट कोहली को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 243 पारियां लगी थी. वहीं केएल राहुल इसके साथ ही सबसे कम पारियों में टी20 क्रिकेट में 8 हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. उनसे आगे बाबर आजम और क्रिस गेल हैं. क्रिस गेल इस लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्होंने 213 पारियों में यह कारनामा किया था. जबकि बाबर आजम ने 218 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था.
टी20 में सबसे तेज़ 8000 रन (पारी के हिसाब से)
- 213 - क्रिस गेल
- 218- बाबर आजम
- 224 - केएल राहुल*
- 243-विराट कोहली
- 244-मोहम्मद रिज़वान