राजकोट वनडे में 'राहुल राज', शतक की सीटी बजा कर डाला सचिन-कोहली वाला करिश्मा

KL Rahul, India vs New Zealand, 2nd ODI 2026: केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के अलावा भारत की जमीन पर शतक जड़ने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KL Rahul
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • केएल राहुल ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शतक जड़ा
  • राहुल ने भारतीय टीम के शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की
  • यह केएल राहुल का वनडे करियर का आठवां शतक है जो उन्होंने इस मैच में पूरा किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

KL Rahul, India vs New Zealand, 2nd ODI 2026: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में केएल राहुल ने फिर शतक की 'सीटी' बजाई. टीम इंडिया के अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ हर किसी को अपना दीवाना बना दिया. एक समय भारतीय टीम राजकोट में जल्दी-जल्दी अपने तीन विकेट गंवाकर फंसी हुई थी. ऐसे में मैदान पर आए राहुल ने न केवल भारतीय पारी को संवारा, बल्कि बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का आठवां शतक भी जड़ा. यही नहीं उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वह न्यूजीलैंड के अलावा भारतीय जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह विशेष उपलब्धि केवल राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के नाम दर्ज थी. अब वह भी खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

और फिर बजी शतक वाली सीटी.

राहुल ने राजकोट में खेली 112 रनों की नाबाद शतकीय पारी

मैच के दौरान राहुल बेहद जबरदस्त लय में नजर आए. टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 92 गेंदों का सामना किया. इस बीच 121.73 की स्ट्राइक रेट से वह नाबाद 112 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को 11 चौके और एक खूबसूरत छक्का देखने को मिला. राहुल ने अपने वनडे करियर का आठवां शतक 87 गेंदों में पुरा किया.

केएल राहुल का वनडे करियर

तन गई मुट्ठी

केएल राहुल ने 2016 से खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम की तरफ से कुल 93 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 85 पारियों में 51.67 की औसत से 3359 रन निकले हैं. राहुल के नाम वनडे फॉर्मेट में आठ शतक और 20 अर्धशतक दर्ज है. 112 रनों की खेली गई नाबाद शतकीय पारी उनके वनडे करियर की एक मैच में खेली गई सर्वोच्च पारी है.

यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी के पास अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 में भारत ही नहीं पूरी दुनिया में यह करिश्मा करने का मौका

Featured Video Of The Day
Vande Bharat Sleeper और 8 Amrit Bharat समेत 11 नई Trains शुरू, जानें Route और किराया | Railway
Topics mentioned in this article