'सामने मारता ही नहीं है यह...', डकेट के सामने राहुल और जडेजा के सारे प्लान हुए फेल, VIDEO

Ravindra Jadeja and KL Rahul, India vs England: बेन डकेट को आउट करने के लिए केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को प्लान बनाते हुए देखा गया. जिसका वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डकेट को आउट करने के लिए प्लान बनाते हुए राहुल और जडेजा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी जीत के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं.
  • बेन डकेट ने पारी की शुरुआत करते हुए 94 रन बनाए और अपने सातवें टेस्ट शतक से महज छह रन दूर रह गए.
  • केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने इंग्लिश बल्लेबाज को आउट करने की रणनीति पर चर्चा करते हुए वीडियो में बातचीत की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Ravindra Jadeja and KL Rahul, India vs England: मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का रोमांच अपने चरम पर है. दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा रहे हैं. विपक्षी टीम की तरफ से बेन डकेट एक बार फिर पारी का आगाज करते हुए बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे. मैच के दौरान केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच इंग्लिश बल्लेबाज को आउट करने के लिए रणनीति बनाते हुए भी देखा गया. जिसका वीडियो सामने आया है. starsportsindia की तरफ से इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में राहुल को कहते हुए सुना जा सकता है, 'सामने मारता ही नहीं है यह. कभी मारा ही नहीं है सामने.' जिसपर जडेजा कहते हैं, 'पर ठीक है ना. तो क्या फायदा?' राहुल फिर समझाते हुए कहते हैं, 'उधर ट्राई करने दे ना इससे अच्छा.'

सातवें टेस्ट शतक से चुके डकेट

मैनचेस्टर में बेन डकेट का जलवा रहा. मगर वह महज छह रनों से अपने सातवें टेस्ट शतक से चूक गए. मैच के दौरान पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 100 गेंदों का सामना किया. इस बीच 94.00 की स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 13 खूबसूरत चौके निकले. 

अंशुल कंबोज के बने शिकार 

इंग्लिश सलामी बल्लेबाज को अंशुल कंबोज ने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. पारी का 39वां ओवर लेकर मैदान में आए कंबोज ने पहली गेंद पर ही उनका शिकार किया. जब डकेट आउट हुए. उस दौरान टीम का स्कोर 38.1 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 197 रन था. 

यह भी पढ़ें- इतिहास के पन्नों में अमर हो गई बेन डकेट और जैक क्रॉली की जोड़ी, बनाए ये 4 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Space में ISRO का नया कदम, India का सबसे ऊंचा, शक्तिशाली Soorya Rocket, क़ुतुब मीनार से भी है बड़ा
Topics mentioned in this article