श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर होंगे केएल राहुल, विराट कोहली को मिलेगा आराम, हार्दिक पंड्या होंगे कप्तान- रिपोर्ट

KL Rahul Viral Kohli Rohit Sharma: श्रीलंका (SL vs IND) के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से केएल राहुल बाहर हो सकते हैं तो वहीं, विराट कोहली को टी-20 क्रिकेट से ब्रेक दिया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार्दिक पंड्या होंगे कप्तान

KL Rahul Viral Kohli Rohit Sharma: श्रीलंका (SL vs IND) के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से केएल राहुल बाहर हो सकते हैं तो वहीं, विराट कोहली को टी-20 क्रिकेट से ब्रेक दिया जा सकता है. दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों के अनुसार चेतन शर्मा की निर्वतमान चयन समिति तीन जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही आगामी घरेलू सीरीज के लिये सीमित ओवरों की दो भारतीय टीम का चयन करेगी क्योंकि नये पैनल का फैसला एक हफ्ते में नहीं हो पायेगा. उम्मीद है कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएससी) द्वारा चयन समिति के सदस्यों को चुनने के लिये चुने हुए उम्मीदवारों के साक्षात्कार 26 से 28 दिसंबर के बीच होंगे. यही नहीं श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज में हार्दिक पंड्या ही टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. 

इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘पुरानी चयन समिति शायद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सफेद गेंद की टीम का चयन करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक ऐसा नहीं लगता है कि रोहित शर्मा  की ऊंगली टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले पूरी तरह ठीक होगी इसलिये ऐसी सूरत में हार्दिक टीम की अगुआई करेंगे. जहां तक केएल राहुल का संबंध है तो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दिन गिने चुने लगते हैं. '

ऐसी भी संभावना है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में केवल उस प्रारूप के ही विशेषज्ञ हों. कुछ खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली को टी20 प्रारूप से ब्रेक दिया जा सकता है.

Advertisement

श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलेगी. टी-20 सीरीज का आगाज 3 जनवरी से होने वाला है. पहला टी-20 मैच मुंबई में 3 जनवरी को खेला जाएगा. टी-20 सीरीज का आखिरी मैच 7 जनवरी को राजकोट में होगा. वनडे सीरीज का आगाज 10 जनवरी से होने वाला है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Video: बांग्लादेशी खिलाड़ियों को चखना पड़ा विराट के गुस्से का स्वाद, इस हरकत पर भड़के किंग कोहली

“क्या Pant ने नींद की गोली खा ली थी?”, Virat से पहले Axar को बैटिंग देने पर दिग्गजों ने जताई नाराजगी

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Prayagraj में Parade Ground के पास Lallu Ji And Sons के गोडाउन में लगी भीषण आग | UP
Topics mentioned in this article