IPL 2021: क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर, केएल राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया

IPL 2021: क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर है. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को अस्पताल में हुए भर्ती कराया गया है. पंजाब किंग्स के ट्विटर पर इस बात की जानकारी साझा की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
केएल राहुल पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए

IPL 2021: क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर है. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को अस्पताल में हुए भर्ती कराया गया है. पंजाब किंग्स के ट्विटर पर इस बात की जानकारी साझा की गई है.ट्विटर पर पंजाब किंग्स की ओर से कहा गया है कि क्रिकेटर को पेट में दर्द की शिकायत के बाद टेस्ट किया गया, जिसके बाद जिसके बाद पता चला कि उनवके अपेंडिक्स में सूजन है. इस जानकारी के बाद राहुल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.जहां उनकी इस समस्या को सर्जरी द्वारा ठीक किया जाएगा और सुरक्षा उपायों के लिए अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.. हम कप्तान के जल्द स्वस्थ होने का कामना करते हैं.

IPL 2021: जोस बटलर का धमाका, जमाया IPL करियर का पहला शतक, मैदान के चारो तरफ लगाए शॉट- Video

Advertisement

केएल राहुल की तबीयत खराब होने से पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. राहुल टीम के अहम सदस्य हैं और इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. पिछले मैच में आऱसीबी के खिलाफ राहुल ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम कोे जीत दिलाई थी. राहुल की तबीयत खराब होने से अब पंजाब की कप्तानी अगले मैच में कौन करेगा इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी ने अभी तक नहीं दी है. लेकिन रिपोर्ट की माने तो मयंक अग्रवाल आजके मैच में कप्तानी करेंगे.

Advertisement

IPL 2021: कप्तानी से हटाए जाने के बाद डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से भी किया गया बाहर, फैन्स का फूटा गुस्सा

Advertisement

पंजाब किंग्स का मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स के साथ होना है. ऐसे में राहुल की जगह आज के मैच में कौन कप्तानी करेगा, इसके लेकर फ्रेंचाइजी मैच के समय ही घोषणा कर सकती है. केएल ने इस सीजन में अबतक 331 रन बना लिए थे. वो इस समय आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दूसरे नंबर पर फाफ डु प्लेसी है. डुप्लेसी ने अबतक 330 रन बनाए हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pilibhit में खालिस्तान के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कैसे खुल गई Pakistan की पोल?