Mitchell Starc: इतने बुरे हाल थे सबसे महंगे खिलाड़ी के, एकदम से स्टार्क ने इतनी कर दी प्रत्येक विकेट की कीमत

Mitchell Starc: शुरुआती 8 मैच तक मिचेल स्टार्क के प्रति विकेट की कीमत केकेआर को करीब पौने चार करोड़ रुपये पड़ रही थी

Advertisement
Read Time: 3 mins
M
नई दिल्ली:

Mitchell Starc Vs SRH: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का यही सबसे बड़ा गुण है. लीग मैचों में संघर्ष करते रहते हैं या नाकाम रहते हैं, लेकिन जब सबसे बड़ा मौका, मंच आता है, तो ऐसा वार करते हैं कि तमाम लोग अभिभूत होकर रह जाते हैं. किसी ने भी नहीं सोचा था कि लेफ्टी पेसर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc ) क्वालीफायर1 (Qualifier1) में हैदराबाद पर इतना प्रचंड प्रहार करेंगे कि वह एकदम हिलकर रह जाएगा. लेकिन सभी ने देखा कि जैसे एक के बाद एक विकेट इस लेफ्टी पेसर ने चटकाए, उससे केकेआर (KKR vs SRH) शुरुआती ओवरों में ही एकदम से ड्राइिंग सीट पर था. बहरहाल, ज्यादा दिन पहले की बात नहीं है, जब न स्टार्क की गेंद स्विंग हो रही थी, न ही उन्हें टप्पा मिल रहा था. हर कोई उन्हें कोस रहा था, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने चार ओवरों में 34 रन देकर तीन विकेट लेकर बिल्कुल सही समय पर लय हासिल कर ली.

KKR vs SRH, Qualifier 1: मेगा मैच से पहले केकेआर को लगा जोर का झटका, नुकसान की भरपाई बना "गंभीर चैलेंज"

शुरुआती मैचों में थे इतने बुरे हाल

एक तरफ केकेआर धमाल मचा रहा था, तो आईपील के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी (24.75 करोड़ रुपये) पाने वाले स्टार्क की गाड़ी पूरी तरह से पटरी से उतरी हुई थी. यह आप इससे समझें कि शुरुआती मैचों में स्टार्क का इकॉनमी रन-रेट (प्रति ओवर में रन) 11.78 था, तो इन आठ मैचों में उनके खाते में 7 ही विकेट आए थे. इन 8 मैचों के बाद उनके प्रति विकेट की कीमत करीब 3.73 करोड़ रुपये बैठ रही थी. मतलब केकेआर को उनका एक विकेट इतने में पड़ रहा था. आलोचक उनके सिर पर सवार थे. बातें ऐसी हो रही थीं कि स्टार्क को जरुरत से ज्यादा पैसा दिया गया, लेकिन दबाव में यह पेसर टूटा नहीं,  फोकस डिगा नहीं

Advertisement

...और एकदम से बढ़ गई प्रति विकेट की कीमत

फिर कहानी तीन मई को वानखेड़े में मुंबई के खिलाफ खेले गए गए नौवें मैच से बदली. तारीफ करनी होगी केकेआर प्रबंधन की भी, जिसने स्टार्क में भरोसा बनाए रखा. इस मैच में उन्होंने चार विकेट लिए, लेकिन अगले दो मैचों में स्टार्क के हिस्से मे सिर्फ एक ही विकेट आया. एक मैच रद्द कर दिया, लेकिन फिर 13वें मैच में क्वालीफायर1 में स्टार्क ने हैदराबाद पर हल्ला बोलते हुए शुरुआती तीन ओवरों में इतने ही विकेट चटकाकर अपने विकेटों की संख्या 15 कर ली. और इसी के साथ ही उनके प्रति विकेट की कीमत 1.65 हो गई है. मतलब केकेआर को आधे सफर तक उनका जो एक विकेट 3.75 करोड़ का पड़ रहा था, वह प्लेऑफ तक आते-आते उसकी कीमत 1.65 हो गई. केकेआर का घाटा कम हो गया. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Haryana Elections 2024: सियासी दंगल में Vinesh Phogat, उम्मीदवारी पर क्या सोचते हैं स्थानीय लोग?