KKR vs MI: निराश मुंबई हेड कोच ने कहा कि अब हमें भी "कमिंस मार्ग" पर चलना होगा

IPL 2022, KKR vs MI: मुंबई की टीम को बुधवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी जो तीन मैचों में उसकी तीसरी हार है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2022: इंडियंस को कोच महेला जयवर्धने
मुंबई:

मुंबई इंडियंस के करोड़ों चाहने वाले सदम में हैं, मैनेजमेंट सदमे में है और सलाहकार सदमे में हैं. किसी की समझ नहीं आ रहा कि वीरवार को केकेआर के खिलाफ आखिर पैट कमिंस क्या खाकर उतरे, जो एकदम से चंद ही गेंदों के भीतर मैच पर उन्होंने पर्दा डाल दिया. केकेआर के पांच विकेट मैच छीनते के साथ ही मुंबई इंडियंस ने भी चेन्नई की तरह हार की हैट्रिक जड़ दी. अब  मुख्य कोच महेला जयवर्धने का मानना है कि पांच बार की चैंपियन टीम को मैच खत्म करने के लिए पैट कमिंस की तरह ही निर्मम रवैया अपनाना होगा. 

मुंबई की टीम को बुधवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी जो तीन मैचों में उसकी तीसरी हार है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को पहले दो मैच में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयलस के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी.  जयवर्धने ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘पूरे मैच के दौरान हम मुकाबले में बने हुए थे, लेकिन पिछले कुछ मैच में हम करीबी मैच को जीतने के लिए निर्मम रवैया नहीं अपना पाए.'

यह भी पढ़ें: हार के बाद रोहित ने टीम किया मोटिवेट, पोस्ट शेयर कर बोले- आपने अभी तक हमारी ताकत नहीं देखी..

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘इस तरह की शुरुआत के बाद हमेशा मुश्किल होती है, लेकिन हमें सकारात्मक पक्षों को देखना होगा. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन बस हम मैच को खत्म नहीं कर पा रहे। हमारे पास तीनों मैच में मौका था लेकिन हम मुकाबले को खत्म नहीं कर पाए.' जयवर्धने ने कहा, ‘यह चिंता की बात है, विशेषकर गेंद से हम अंतिम ओवरों में और दबाव के समय उम्मीद के मुताबित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. हम योजनाओं को लागू करने में नाकाम रहे इसलिए हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम इसमें सुधार करें.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: पैट कमिंस ने बल्ले से मचाया कोहराम, 6 गेंद में कूट दिए 35 रन, गेंदबाज के उड़े होश- Video

Advertisement

मौजूदा युग में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शामिल पैट कमिंस ने 15 गेंद में नाबाद 56 रन रन बनाकर सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए बुधवार को यहां नाइट राइडर्स को मुंबई पर पांच विकेट की आसान जीत दिलाई. जयवर्धने का मानना है कि कमिंस को गेंदबाजी करते हुए मुंबई के गेंदबाजों की रणनीति गलत थी. उन्होंने कहा, ‘हम संभवत: कमिंस को सही लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं कर पाए। लेग साइड की बाउंड्री छोटी थी और वह कुछ स्लॉग स्वीप खेलने में सफल रहा.'

Advertisement

VIDEO: मुंबई को कैसे केकेआर ने मात दी, हमारी समीक्षा सुनिए और  NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

                                                               KKR vs MI मैच पर चर्चा 

Featured Video Of The Day
Maharashtra BJP का दो दिवसीय महा अधिवेशन कल से Shirdi में शुरू होगा | NDTV India