KKR vs MI: भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, श्रेयस अय्यर और कोच के बीच सबकुछ ठीक दिखायी नहीं पड़ता और....

MI vs KKR: पूर्व भारतीय क्रिकेटर की बात में दम है और यह मैनेजमेंट के फैसलों से साफ दिखता है कि नए कप्तान श्रेयस अय्यर खुश नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
श्रेयस अय्यर के बल्ले का हाल भी अभी तक विराट और रोहित जैसा ही रहा है
नई दिल्ली:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले इलेवन में पांच बदलाव किए. और इसी के साथ ही इस टीम ने अपने आप में टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को परखने का एक रिकॉर्ड बना दिया, लेकिन इतना भर होने के बावजूद केकेआर को अभी तक अपना सही संयोजन अभी तक नहीं मिल सका है. और इसी बात ने अभी तक की यात्रा में केकेआर को सबसे ज्यादा प्रभावित किया और पिछले सेशन की टीम इस बार एकदम दरिद्रनाथ बनकर रह गयी और इन हालात को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अहम टिप्पणी की है. 

कैफ ने कहा कि बाहर से देखने पर कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच ब्रैंडन मैकलेम के बीच समीकरण या तालमेल सही नहीं दिख रहे हैं.  पूर्व बल्लेबाज ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि ऐसा नहीं है कि केकेआर के पास खिलाड़ी नहीं थे. उसके पास खिलाड़ी थे, लेकिन उन्हें नहीं खिलाया गया और मैनेजमेंट ने फाइनल इलेवन में बहुत ज्यादा बदलाव किए. और इन बदलावों ने बहुत ज्यादा दबाव बनाने का काम किया.

यह भी पढ़ें: KKR को 'गुमराह' कर बुमराह ने लिए 5 विकेट, दहाड़ मारकर मनाया जश्न, आलोचकों को दिया करारा जवाब

Advertisement

कैफ ने कहा कि जब ऐसा होता है, तो खिलाड़ी इस तरह के माहौल में खेलने में कठिनायी महसूस करते हैं.  टी20 ऐसा फौरमेट है, जहां आप दबाव में बेहतर कर सकते हो. आपको अपने शॉट खेलने होते हैं, विकेट लेने होते हैं. ऐसे में जब  इस तरह के हालात होंगे, तो कोई दबाव में नहीं खेल सकता. उन्होंने कहा कि जो हालात हैं, उसके लिए केकेआर के मैनेजमेंट को दोष लेना होगा क्योंकि उन्होंने बहुत ज्यादा बदलाव किए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पठान और हरभजन दोनों को भरोसा, यह बल्लेबाज अगले दस साल मुंबई के लिए खेलेगा

ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में कैफ ने कहा कि मुझे एक मैच याद है, जो राजस्थान के खिलाफ था और इसमें चहल ने हैट्रिक बनायी थी. जब अय्यर आउट हुए, तो डगआउट की ओर आते हुए वह कुछ समय के लिए रुके और मैकलम के साथ बात की. कैफ ने कहा कि यह साफ था कि अय्यर किसी बात को लेकर खुश नहीं थे. शायद हो सकता हो कि यह पैट कमिंस का बैटिंग क्रम हो. यह केकेआर की हार का शुरुआती दौर था. इसने दिकाया कि कप्तान और कोच के बीच सबकुछ सही नहीं है. कैफ ने कहा कि अगर अय्यर जैसा शांत प्रवृत्ति का खिलाड़ी सवाल पूछना शुरू करता है, तो यह एक बड़ी बात है. यह माहौल को खराब बनाता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Tulsi Gabbard संभालेंगी America में जासूसी की कमान, हिंदू धर्म में रखती हैं आस्था | Trump Cabinet