कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले इलेवन में पांच बदलाव किए. और इसी के साथ ही इस टीम ने अपने आप में टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को परखने का एक रिकॉर्ड बना दिया, लेकिन इतना भर होने के बावजूद केकेआर को अभी तक अपना सही संयोजन अभी तक नहीं मिल सका है. और इसी बात ने अभी तक की यात्रा में केकेआर को सबसे ज्यादा प्रभावित किया और पिछले सेशन की टीम इस बार एकदम दरिद्रनाथ बनकर रह गयी और इन हालात को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अहम टिप्पणी की है.
कैफ ने कहा कि बाहर से देखने पर कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच ब्रैंडन मैकलेम के बीच समीकरण या तालमेल सही नहीं दिख रहे हैं. पूर्व बल्लेबाज ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि ऐसा नहीं है कि केकेआर के पास खिलाड़ी नहीं थे. उसके पास खिलाड़ी थे, लेकिन उन्हें नहीं खिलाया गया और मैनेजमेंट ने फाइनल इलेवन में बहुत ज्यादा बदलाव किए. और इन बदलावों ने बहुत ज्यादा दबाव बनाने का काम किया.
यह भी पढ़ें: KKR को 'गुमराह' कर बुमराह ने लिए 5 विकेट, दहाड़ मारकर मनाया जश्न, आलोचकों को दिया करारा जवाब
कैफ ने कहा कि जब ऐसा होता है, तो खिलाड़ी इस तरह के माहौल में खेलने में कठिनायी महसूस करते हैं. टी20 ऐसा फौरमेट है, जहां आप दबाव में बेहतर कर सकते हो. आपको अपने शॉट खेलने होते हैं, विकेट लेने होते हैं. ऐसे में जब इस तरह के हालात होंगे, तो कोई दबाव में नहीं खेल सकता. उन्होंने कहा कि जो हालात हैं, उसके लिए केकेआर के मैनेजमेंट को दोष लेना होगा क्योंकि उन्होंने बहुत ज्यादा बदलाव किए हैं.
यह भी पढ़ें: पठान और हरभजन दोनों को भरोसा, यह बल्लेबाज अगले दस साल मुंबई के लिए खेलेगा
ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में कैफ ने कहा कि मुझे एक मैच याद है, जो राजस्थान के खिलाफ था और इसमें चहल ने हैट्रिक बनायी थी. जब अय्यर आउट हुए, तो डगआउट की ओर आते हुए वह कुछ समय के लिए रुके और मैकलम के साथ बात की. कैफ ने कहा कि यह साफ था कि अय्यर किसी बात को लेकर खुश नहीं थे. शायद हो सकता हो कि यह पैट कमिंस का बैटिंग क्रम हो. यह केकेआर की हार का शुरुआती दौर था. इसने दिकाया कि कप्तान और कोच के बीच सबकुछ सही नहीं है. कैफ ने कहा कि अगर अय्यर जैसा शांत प्रवृत्ति का खिलाड़ी सवाल पूछना शुरू करता है, तो यह एक बड़ी बात है. यह माहौल को खराब बनाता है.