KKR vs CSK LIVE Updates: नूर अहमद की फिरकी के जादू के बाद डेवाल्ड ब्रेविस के तूफानी अर्धशतक से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियर प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराकर मेजबान टीम की प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह बेहद मुश्किल कर दी. इस जीत के साथ सुपरकिंग्स ने लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा दिया लेकिन टीम अब भी 12 मैच में छह अंक के साथ अंतिम पायदान पर है. नाइट राइडर्स की टीम 12 मैच में 11 अंक के साथ छठे स्थान पर है और अधिकतम 15 अंक जुटा सकती है. (Scorecard)
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत बहुत ही खराब रही. टीम ने पहला विकेट आयुष म्हात्रे के रूप में खोया, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. वहीं, 25 रन के टीम स्कोर पर सीएसके को दूसरा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. तीसरे नंबर पर उर्विल पटेल ने ताबड़तोड़ 31 (11) रन बनाए. चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः रविचंद्रन अश्विन (8) और रविंद्र जडेजा (19) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए.
वहीं, डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. शिवम दुबे ने 40 गेंदों पर 45 रन बनाए. अंत में एमएस धोनी ने 18 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए और टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिलाई. केकेआर की तरफ से वैभव अरोड़ा ने सर्वाधिक तीन सफलताएं हासिल कीं. उनके अलावा हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाए और मोइन अली ने एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
इससे पहले, अफगानिस्तान के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद (31 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को ईडन गार्डन में बुधवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 179 के स्कोर पर रोक दिया. कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता की तरफ से रहमानउल्लाह गुरबाज ने 11, सुनील नारायण ने 26 और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 48 रन बनाए. अंगकृष रघुवंशी मात्र एक रन बनाकर आउट हुए. नूर अहमद ने नारायण को अपने कप्तान एमएस धोनी के हाथों स्टंप कराया और रघुवंशी को धोनी के हाथों कैच करा दिया.
मनीष पांडेय ने 28 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाये जबकि आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों में 38 रन बनाए. नूर ने रसेल और रिंकू सिंह के भी विकेट झटके. रिंकू सिंह नौ रन ही बना सके. रसेल ने अपनी आतिशी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे. रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट होने वाले कप्तान रहाणे ने 33 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाए. नारायण ने 17 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया. मनीष पांडेय ने 28 गेंदों की अपनी संयमित नाबाद पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया. गुरबाज ने नौ गेंदों पर 11 रन में एक चौका और एक छक्का मारा.
पिच से आज स्पिन को काफी मदद मिली है, ऐसे में चेन्नई के लिए यह लक्ष्य हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है. देखना होगा कि दूसरी पारी में ड्यू आती है या नहीं. हालांकि केकेआर के पास नारायण, वरुण और मोईन अली की तिकड़ी भी है, ऐसे में अगर चेन्नई को मुकाबले में बने रहना है तो एक अच्छी और तेज शुरुआत भी करनी होगी.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मोइन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना