केकेआर का हैरतअंगेज फैसला, शारदूल को कहा टाटा, यह वजह रही खासे महंगे ठाकुर की रिलीज की

Shardul Thakur: पिछले दो सीजन में शारदूल ठाकुर पर छप्पर फाड़कर पैसा बरसा था, लेकिन अब देखने की बात होगी कि अगले सीजन में उनके साथ क्या होता है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Shartul Thakur: शारदूल ठाकुर को KKR ने रिलीज कर दिया है.
नई दिल्ली:

IPL 2024 Retention Updates: अगले साल होने वाली आईपीए के लिए रविवार को खिलाड़ियों की ट्रेडिंग और रिलीज के आखिरी दिन कई हैरान कर देने वाले फैसले रहे, तो कुछ बड़े फैसले भी हुए. जहां दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बड़ा फैसला लेते हुए एक ही झटके में दस खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया, तो कुछ और बड़े खिलाड़ियों का रिलीज किया जाना भी हैरानी की बात रही. और इसमें World Cup 2023 में टीम इंडिया के सदस्य रहे शारदूल ठाकुर (Shardul Thakur) भी रहे, जिन्हें केकेआर ने रिलीज कर दिया है. अब जबकि उन्हें किसी टीम के साथ ट्रेड नहीं किया गया है, तो ठाकुर को अब दस दिसंबर को होने वाली नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड करना होगा. 

खासी मोटी रकम पर खरीदा था ठाकुर को

केकेआर ने शारदूल के लिए अपने पर्स से मोटी रकम खर्च की थी. साल  2021 तक ठाकुर को अधिकतम 2.60 करोड़ से ज्यादा रकम नहीं मिली थी, लेकिन पिछले दो साल में उनकी कीमत कई गुना बढ़ गई. साल 2022 में दिल्ली ने ठाकुर को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, तो केकेआर ने भी साल 2023 के लिए ठाकुर को इतनी ही रकम चुकाई

Advertisement

इस वजह से केकेआर ने कह दिया टाटा

केकेआर प्रबंधन ने ठाकुर में खासी मोटी रकम निवेश की थी, लेकिन इस रकम के हिसाब से शारदूल उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. World Cup 2023 में बतौर ऑलराउंडर के रूप में शामिल किए शारदूल ने पिछले संस्करण में केकेआर के लिए 11 मैचों में 14.13 के औसत से 113 रन बनाए, तो इतने ही मैचों में ठाकुर ने फेंके 21 ओवरओं में सिर्फ 7 ही विकेट चटकाए, तो उनका इकॉनमी रन-रेट 10.48 का रहा, जो उन्हें रिलीज करने में सबसे बड़ी वजह बना. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING