KKR ने फैंस को दिया होली का तोहफा, लाइव प्रोग्राम में लॉच की टीम की नई जर्सी और खेली होली, देखिए VIDEO

इससे पहले सोशल मीडिया पर केकेआर (KKR) ने इस बात की सूचना पहले ही कर दी  थी कि शुक्रवार को 11 बजे वे अपनी जर्सी लॉच करने जा रही है. केकेआर (KKR) की नई जर्सी पर्पल और गोल्डन रंग की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम की जर्सी लॉच की है
नई दिल्ली:

आईपीएल 2022(IPL 2022) शुरु होने में अब 10 दिन का समय बचा है. लगभग सभी टीमें अपनी नई जर्सियां लॉच कर चुकी हैं सभी को इंतजार था कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) कब इस बार के लिए अपनी ऑफिशियल जर्सी कब लॉच करेगी. आखिरकार होली के दिन कोलकाता ने भी अपने फैंस को होली का गिफ्ट दे ही दिया है. 

यह पढ़ें- रोहित शर्मा दे रहे थे होली की बधाई, बार-बार लिए रिटेक, पूरी VIDEO आई सामने

इससे पहले सोशल मीडिया पर केकेआर (KKR) ने इस बात की सूचना पहले ही कर दी  थी कि शुक्रवार को 11 बजे वे अपनी जर्सी लॉच करने जा रही है. केकेआर (KKR) की नई जर्सी पर्पल और गोल्डन रंग की है. टीम के एक लाइव प्रोग्राम जर्सी लॉन्चिंग पर रखा, जिसमें टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी मौजूद थे. उन्होंने इस नई जर्सी को पहना हुआ था.  इस मौके पर कप्तान ने लाइव प्रोग्राम में रंग लगाकर होली (Happy Holi) भी खेली. 

यह भी पढ़ें- बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने वर्ल्ड क्रिकेट के महज 5वें ऑलराउंडर

आपको बता दें कि इस बार केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर करने जा रहे हैं. वे इससे पहले दिल्ली के कप्तान रह चुके हैं. बीच में एक बार उनको चोट  लग गई थी जिसके बाद डीसी ने ऋषभ पंत को दिल्ली  का कप्तान बना दिया था  जिसके बाद वे कभी भी वापस दिल्ली के कप्तान नहीं बन पाए. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम के 7वें कप्तान हैं.  इससे पहले सौरव गांगुली, ब्रेडन मैकुलम, गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक, इयॉन मॉर्गन टीम की कप्तानी कर चुके हैं. 

Advertisement

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव


 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?