NZ vs PAK, 4th T20I: पहली बार 'सुपरमैन' बना पाकिस्तानी खिलाड़ी, हवा-हवाई कैच लपक कर दुनिया को चौंकाया, बैटर भी नहीं कर पा रहा यकीन

NZ vs PAK, 4th T20I: खुशदिल शाह ने एक ऐसा कैच लपका जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. खुशदिल ने सुपरमैन के अंदाज में एक कमाल का कैच लिया जिसकी तारीफ हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Khushdil Shah Superman catch viral

 Khushdil Shah catch viral: पाकिस्तान क्रिकेट का इतिहास रहा है लड्डू कैच टपकाने का. ऐसे में यदि कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी मुश्किल कैच लेता है तो वह खबर बन जाती है. ऐसा ही अब न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मैच (NZ vs PAK, 4th T20I)  के दौरान हुआ है जब पाकिस्तानी खिलाड़ी खुशदिल शाह ने टिम सेफ़र्ट का एक ऐसा कैच लपक लिया है जिसकी तारीफ हो रही है. खुशदिल ने हवा में उड़कर किसी 'सुपरमैन' की तरह सेफ़र्ट के मुश्किल कैच को लेकर दुनिया को चौंका दिया और साबित किया कि पाकिस्तानी खिलाड़ी सिर्फ कैच छोड़ते नहीं बल्कि कभी-कभी कैच लपक भी लेते हैं. ऐसा काफी कम बार देखने को मिलता है जब कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी हवाई कैच लेने के लिए हवा में छलांग लगा देता है. 

बता दें कि सेफ़र्ट ने जब शॉट मारा तो उन्हें यकीन नहीं था कि कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी इतना मुश्किल कैच लपक पाएगा. लेकिन  क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और इसमें कुछ भी संभव है, खुशदिल शाह  का कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

दरअसल, न्यूजीलैंड के पांचवें ओवर में टिम सेफर्ट ने हारिस रऊफ की शॉट गेंद पर पुल शाट मारा जो सीधे मिड विकेट की ओर हवा में गई. वहां, खुशदिल ने गेंद को पकड़ने के लिए रेस लगाई और आखिरी समय में हवा में डाइव मारकर टिम सेफ़र्ट के कैच को लेकर उनकी तूफानी पारी का अंत कर दिया. सेफ़र्ट को यह समझने में थोड़ा समय लगा कि खुशदिल ने एक तूफानी कैच ले लिया है. टिम सेफ़र्ट ने केवल 22 गेंद पर 44 रन की पारी खेली.

Advertisement

अपनी पारी में सेफर्ट ने तीन चौके और 4 छक्के लगाने में सफल रहे. बता दें  कि चौथे टी20 में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.  वहीं. मैच में फिल एलन ने 20 गेंद प 50 रन का पारी खेली. न्यूजीलैंड ने पहले 10 ओवर में 134 रन बना लिए थे. एलन ने 19 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Salman Khan Sikandar Movie: Salman Khan की Film Sikandar का Trailer Release, Fans को मूवी का इंतज़ार
Topics mentioned in this article