केविन पीटरसन ने ट्वीट कर किया कंफर्म, UAE में होंगे IPL के बचे मैच, ऐसा होगा शेड्यूल

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने एक ट्वीट ने धू्म मचा दी है. दरअसल पीटरसन ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे मैचों को लेकर अपडेट देते हुए कंफर्म ट्वीट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
UAE में होगा आईपीएल, पीटरसन ने किया ऐलान

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) के एक ट्वीट ने धू्म मचा दी है. दरअसल पीटरसन ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे मैचों को लेकर अपडेट देते हुए कंफर्म ट्वीट किया है. पीटरसन ने अपने ट्वीट में आईपीएल के फिर से आगाज होने की बात कही है. पीटरसन ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की कि IPL के शेष बचे मैच 19 या 20 सितंबर से खेले जाएंगे और फाइनल 10 अक्टूबर को होगा. वैसे, रिपोर्ट्स में भी यह खबर सामने आ गई थी कि आईपीएल को दोबारा आगाज कब से होगा.

राशिद खान ने यादगार IPL परफॉर्मेंस का किया खुलासा, बोले- कभी नहीं भूला पाउंगा..देखें Video

बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पीटरसन चाहते थे कि आईपीएल के बचे मैच इंग्लैंड में आयोजित हो, लेकिन इंग्लैंड बोर्ड ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है. इसके अलावा रिपोर्ट्स में खबर ये भी है कि आईपीएल बचे मैचों का आयोजन दुबई, शारजाह और अबू धाबी  में होगा. आईपीएल में अभी भी 31 मैच होना शेष है. 

Advertisement

बीसीसीआई इस बार आईपीएल शेड्यूल में 10 डबर हेडर मैच को आयोजित कराने वाला है जिससे आईपीएल जल्द समाप्त हो. इसी साल टी-20 विश्व कप भी खेला जाने वाला है. ऐसे में अब आईसीसी टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में कराता है या नहीं इसके लेकर जल्द ही फैसला किया जाएगा.

Advertisement

केएल राहुल ने फिट होकर ट्रेनिंग करते हुए तस्वीर किया शेयर, तो अथिया शेट्टी हुईं खुश, दिया ऐसा रिएक्शन

Advertisement

अबतक आईपीएल में कुल 29 मैच ही आयोजित हो पाए थे, जिस समय आईपीएल को स्थगित किया गया उस समय भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे थे. केकेआर के वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर सबसे पहले कोरोना की चपेट में आई थे, जिसके बाद बीसीसीआई को जल्द से जल्द आईपीएल को टालने का फैसला किया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Shiv Sena Leader Murder Case: मुठभेड़ के बाद शिवसेना नेता की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार | BREAKING