Kavya Maran: हार का ऐसा सदमा, स्टेडियम में रोने लगीं थीं काव्या मारन, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Kavya Maran Emotional after SRH Lose Final: कोलकाता ने हैदराबाद को 18.3 ओवर में 113 रन पर समेटने के बाद 10.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kavya Maran Emotional after KKR Beat SRH in IPL 2024 Final

Kavya Maran Emotional After Lose IPL Final vs KKRकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR Beat SRH in IPL Final) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के एकतरफा फाइनल (KKR Win IPL 2024 Final vs SRH) में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरी ट्राफी जीत लिया. केकेआर के तरफ से आंद्रे रसल (19 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 52) के शानदार अर्धशतक से कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से रौंद कर 57 गेंद रहते तीसरी बार आईपीएल खिताब जीत लिया. कोलकाता ने हैदराबाद (KKR Beat SRH in IPL 2024 Final) को 18.3 ओवर में 113 रन पर समेटने के बाद 10.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की.

हार के बाद आँसू को छुपा नहीं पाई काव्या मारन 

आईपीएल 2024 में फाइनल तक के शानदार सफर के बाद हैदराबाद को आईपीएल फाइनल में कोलकाता के हाथों मिली आठ विकेट से करारी हार ने हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पा रही और हार के बाद उनकी आँखों से आँसू (Kavya Maran Emotional After SRH Lose IPL 2024 Fianl) निकल रहे थे जिसे वो कैमरा से पीछे की ओर घूम कर अपनी आँसू पोछते हुए भी नज़र आई और फिर वापस सामने की ओर घूम कर टीम का हौसला बढ़ाते हुए नज़र आई, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

अय्यर ने मात्र 26 गेंदों पर नाबाद 52 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए. रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने 32 गेंदों पर 39 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए. अय्यर और रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की.

Advertisement

(IANS के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Death: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन