4,6,4,4,6, करुण नायर की तूफानी बल्लेबाजी, 50वें ओवर में लगाए बस छक्के-चौके, VIDEO

Karun Nair Scored 24 Runs In 1 Over: महाराष्ट्र के खिलाफ 50वें ओवर में करुण नायर प्रचंड लय में नजर आए. यहां उन्होंने केवल छक्के-चौके लगाते हुए आखिरी ओवर में कुल 24 रन बटोरे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Karun Nair

Karun Nair Scored 24 Runs In 1 Over: विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला आज (16 जनवरी 2025) विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच वडोदरा में खेला गया. जहां विदर्भ की टीम अपने बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत 69 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के हीरो जरुर यश राठौड़ (116) रहे, लेकिन ध्रुव शोरे (114) और करुण नायर (नाबाद 88) की पारी की भी जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. मैच के दौरान विदर्भ के कप्तान करुण काफी प्रंचड लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 44 गेंदों का सामना किया. इस बीच 200.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 88 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और पांच खूबसूरत छक्के देखने को मिले. 

50वें ओवर में दिखा करुण नायर का तूफान 

मैच के दौरान विदर्भ के आखिरी ओवर में करुण नायर की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली. विपक्षी टीम महाराष्ट्र की तरफ से आखिरी ओवर फेंकने आए रजनीश गुरबानी के ओवर में उन्होंने छक्के चौकों की बौछार करते हुए कुल 24 रन बटोरे. इस दौरान उनके बल्ले से इस ओवर में दो छक्के और तीन बेहतरीन चौके देखने को मिले. 

Advertisement

विदर्भ को मिली जीत 

बात करें मैच के परिणाम के पारी में तो वडोदरा में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की टीम 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 380 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र की टीम 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 311 रन तक ही पहुंच पाई. 

Advertisement

मैच के दौरान पारी का आगाज करते हुए अर्शिन कुलकर्णी ने 101 गेंद में 90 रन का योगदान दिया. उनके अलावा पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अंकित बावने 49 गेंद में 50 और सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर खिलाड़ी निखिल नाइक ने 26 गेंदों में 40 रनों का योगदान दिया. इसके बावजूद महाराष्ट्र की टीम को जीत नसीब नहीं हुई और 69 रनों के बड़े अनतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: विदर्भ ने महाराष्ट्र को 69 रनों से हराया, फाइनल में होगा चार बार की चैंपियन से मुकाबला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमला करने वाले की नई तस्वीर | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article