T20 वर्ल्ड कप से पहले विराट, रोहित, राहुल पर भड़के कपिल देव, गुस्से में बोल दी यह बड़ी बात

कपिल देव का कहना है भारतीय टीम को जब भी रनों की जरूरत होती है तो ये खिलाड़ी (रोहित, विराट और राहुल) आउट हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रोहित शर्मा और विराट कोहली साथी खिलाड़ी के साथ
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट, रोहित, राहुल पर भड़के कपिल देव
कहा- टीम को जब भी रनों की जरूरत होती है ये...
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान हैं रोहित शर्मा
नई दिल्ली:

इस साल आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. आगामी टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमों ने अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है. टीम इंडिया ने भी अगले सीजन को ध्यान में रखते हुए अपने युवा एवं अनुभवी खिलाड़ियों को परखना शुरू कर दिया है. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के 63 वर्षीय पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने मौजूदा समय के शीर्ष खिलाड़ियों को जमकर लताड़ लगाई है. दरअसल उन्होंने खासतौर पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को लेकर अपने विचार साझा किए हैं. 

पूर्व भारतीय कप्तान के अनुसार अब वक्त आ गया है कि ये तीनों खिलाड़ी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपना अप्रोच बदलें. उनके अनुसार अगर भारतीय टीम को आगामी T20 वर्ल्ड कप में ट्रॉफी अपने नाम करनी है तो इन तीनों खिलाड़ियों (रोहित, विराट और राहुल) को बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना होगा. 

पाकिस्तानी महिला गेंदबाज ने फेंकी 'लॉलीपॉप यॉर्कर', हवा में तैरती रही गेंद, बैटर को यकीन न हुआ- Video

कपिल देव ने यूट्यूब चैनल अनकट पर खास बातचीत के दौरान कहा, 'पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की साख बहुत बड़ी है, और उनके उपर हमेशा दबाव रहता है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. आपको निर्भीक होकर खेलने होंगे. इनके अंदर क्षमता है कि यह 150-160 की स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'टीम को जब भी रनों की जरूरत होती है ये खिलाड़ी आउट हो जाते हैं. इससे अन्य खिलाड़ियों पर दबाव बनता है.' उन्होंने कहा, 'आप एंकर बनकर खेलें या तो फिर स्ट्राइकर बनकर.'

Advertisement

हाल ही में आईपीएल में नई नवेली टीम एलएसजी की अगुवाई करने वाले 30 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल के बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा, 'राहुल की बात करें, टीम अगर उन्हें पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने को कहती और वह 60 रन बनाकर नाबाद वापस लौटते हैं तो यह उनकी क्षमता के हिसाब से न्यायपूर्ण नहीं है. उन्हें अपनी यह अप्रोच बदलनी होगी.'

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज में बाबर फिर तोड़ेंगे कोहली का विराट रिकॉर्ड, रचा जाएगा नया इतिहास

इसके अलावा उन्होंने कहा अगर बड़े खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो अन्य खिलाड़ियों को आजमाना चाहिए. उन्होंने कहा सिर्फ बड़ी छवि काफी नहीं है. बड़े प्लेयर का इंपैक्ट भी बड़ा होता है. उन्हें अच्छे प्रदर्शन भी करने होते हैं.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
PM Modi Speech: Pakistan की कुटाई से लेकर गिड़गिड़ाने तक...परमाणु धमकी से POK तक...PM के 10 'प्रहार'