Kane Williamson: पाकिस्तान की राह में न्यूजीलैंड बनेगा रोड़ा!, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले कप्तान विलियमसन ने कर दिया इशारा

Kane Williamson on NZ vs SL WC 2023: आठ मुकाबलों में न्यूजीलैंड चार जीत और चार हार के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Kane Williamson on WC 2023

Kane Williamson on NZ vs SL: विश्व कप में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी अभी तक अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही है लेकिन लेकिन कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson on New Zealand Bowling) ने बुधवार को उम्मीद जताई कि लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson Back in Playing 11) की वापसी से उनके आक्रमण को धार मिलेगी. फर्ग्युसन चोट के कारण पिछले दो मैच नहीं खेल सके. अब न्यूजीलैंड को बृहस्पतिवार को श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो का मैच खेलना है. विलियमसन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ वह हमारे आक्रमण में संतुलन लाता है. उसने टूर्नामेंट में उपयोगी योगदान दिया है और उसके पास अपार अनुभव है. वह नयी गेंद के गेंदबाजों के लिये काफी मददगार साबित होता है. हम पिच को देखकर टीम संयोजन तय करेंगे.'' ट्रेंट बोल्ट ने आठ मैचों में दस विकेट लिये हैं लेकिन अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके.

विलियमसन ने कहा ,‘‘ वह बेहतरीन गेंदबाज है. पिछले कुछ मैचों में पिचें अच्छी थी और बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा. कई बार पिच से मदद भी नहीं मिलती. खिलाड़ियों के पास अपने नाम के हिसाब से प्रदर्शन करने का कल फिर मौका है.'' उन्होंने रचिन रविंद्र की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ वह अपार प्रतिभाशाली है और उसका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है. बल्ले के अलावा गेंद से भी उन्होंने सराहनीय योगदान दिया है.''

न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमीसन, जेम्स नीशम, विल यंग

Advertisement

श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, दिमुथ करुणारत्ने, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, डुनिथ वेलालेज

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Herald को सरकारी विज्ञापन पर BJP ने उठाए सवाल, 'क्या Congress के लिए मुद्रा मोचन स्कीम...'