SL vs NZ: कामिन्दु मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में मचाया तहलका, डॉन ब्रैडमैन के धांसू रिकॉर्ड की बराबरी कर रचा इतिहास

Kamindu Mendis records, कामिन्दु मेंडिस ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 8 टेस्ट मैचों में 80+ की औसत से 5 शतक और 4 अर्धशतक ठोक दिए हैं, जिस अंदाज में मेंडिस लगातार रन बना रहें उसने फैंस को चौंका दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Kamindu Mendis

Kamindu Mendis Century, SL vs NZ: कमिंदु मेंडिस (5th Test Century for Kamindu Mendis) ने एक और बड़ा कारनामा टेस्ट क्रिकेट में कर दिया है. कमिंदु मेंडिस ने अपने टेस्ट करिय़र का पांचवां शतक जमाया और साथ ही मेंडिस टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 5 शतक जमाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, टेस्ट में सबसे तेज 5 शतक जमाने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज हैं. मेंडिस टेस्ट में पारियों के हिसाब से सबसे तेज 5 शतक लगाने के मामले में डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल हो गए हैं. मेंडिस ने अपने 13वें टेस्ट पारी में 5वां शतक पूरा करने का कारनामा कर दिखाया है. 

बता दें कि महान Don Bradman ने भी अपने टेस्ट करियर के पहले पांच शतक 13 पारी खेलकर पूरा किए थे. जॉर्ज हेडली ने भी 13 पारी में अपने टेस्ट करियर के पांच शतक पूरा किए थे. वैसे, पारियों के हिसाब से सबसे तेज 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स के नाम है. एवर्टन वीक्स ने अपने टेस्ट करियर के पांच शतक 10 पारी में जमा दिए थे. वहीं, दूसरे नंबर पर हर्बर्ट सटक्लिफ थे जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक 12वीं पारी में पूरा किए थे. 1925 में हर्बर्ट सटक्लिफ ने यह कारनामा किया था. 

ब्रैडमैन की बात करें को महान बैटर ने अपने टेस्ट करियर का पहले पांच शतक 1930 में 13 पारी खेलकर पूरा कर लिए थे. यानी मेंंडिस ने ब्रैडमैन के इस खास रिकॉर्ड की बरबरी 94 साल बाद किया है. 

Advertisement
Advertisement

पारियों के हिसाब से टेस्ट में सबसे तेज 5 शतक

10 पारी - एवर्टन वीक्स (1948)

12 पारी - हर्बर्ट सटक्लिफ (1925)

12 पारी- नील हार्वे (1950)

13 पारी - डॉन ब्रैडमैन (1930)

13 पारी  - जॉर्ज हेडली (1931)

13 पारी - कमिंदु मेंडिस  (2024)*

कामिन्दु मेंडिस ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 8 टेस्ट मैचों में 80+ की औसत से 5 शतक और 4 अर्धशतक ठोक दिए हैं, जिस अंदाज में मेंडिस लगातार रन बना रहें उसने फैंस को चौंका दिया है.

Advertisement

इसके अलावा मेेंडिस साल 2000 के बाद से टेस्ट में करियर के पहले 8 टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. 

Advertisement

पहले 8 टेस्ट के बाद सबसे ज़्यादा शतक (2000 के बाद से)

5 शतक- कामिंडू मेंडिस
4 शतक- हैरी ब्रूक
3 शतक- यशस्वी जायसवाल
3 शतक- मयंक अग्रवाल
3 शतक- चेतेश्वर पुजारा

कामिंदु मेंडिस ने इसके अलावा एक और रिकॉर्ड के मामले में बैडमैन की बराबरी कर ली है. कामिंदु मेंडिस टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में बैडमैन की बराबरी करने का कमाल कर दिया है. बता दें कि 13 पारी खेलकर कामिंदु मेंडिस ने 1000 टेस्ट पूरा करने में सफल हो गए हैं. ब्रैडमैन ने भी अपने टेस्ट करियर के पहले 1000 रन 13 पारी में पूरा करने का कमाल किया था. मेंडिस अब टेस्ट इतिहास में यह मील का पत्थर पार करने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ के नाम है जिन्होंने केवल 12 पारी में 1000 टेस्ट पूरा करने में सफल रहे थे. (Fastest 1000 Runs in Test Cricket [By Innings]

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन [पारी के हिसाब से] 

हर्बर्ट सटक्लिफ- इंग्लैड (1925)- 12 पारी
एवर्टन वीक्स- वेस्टइंडीज (1949)- 12 पारी
सर डॉन ब्रैडमैन-ऑस्ट्रेलिया (1930)-13 पारी
कामिंदु मेंडिस-श्रीलंका (2024)*- 13 पारी
नील हार्वे-ऑस्ट्रेलिया (1950) - 14 पारी
विनोद कांबली- भारत (1994) - 14 पारी

मैच की बात करें तो दूसरे टेस्ट मैच की दूसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी के दौरान मेंडिस ने 250 गेंद पर नाबाद 182 रन की पारी खेली. श्रीलंका ने पहली पारी में 602 /5 का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी. न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 22 रन बना लिए हैं. 

Featured Video Of The Day
International Women's Day: Adani Foundation ने गोड्डा की टॉपर बेटियों को किया सम्मानित