कामिंदू मेंडिस ने संगाकारा से लेकर रॉय डायस तक, सबका रिकॉर्ड किया ध्वस्त, बन गए नंबर 1 श्रीलंकाई बैटर

Kamindu Mendis, Sri Lanka vs Bangladesh, 1st Test: कामिंदू मेंडिस श्रीलंका की तरफ से टेस्ट क्रिकेट की सबसे कम पारियों में 10 बार फिफ्टी प्लस की पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kamindu Mendis

Kamindu Mendis, Sri Lanka vs Bangladesh, 1st Test: मौजूदा समय में बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला 17 जून से गॉल में खेला जा रहा है. यहां श्रीलंकाई होनहार क्रिकेटर कामिंदू मेंडिस ने पहली पारी में 50 रन के आंकड़े को पार करते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह श्रीलंका की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10 फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

कामिंदू मेंडिस से पहले यह बड़ी उपलब्धि पूर्व क्रिकेटर रॉय डायस के नाम दर्ज थी. जिन्होंने 23 पारियों में 10 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे. मगर बांग्लादेश के खिलाफ गॉल में जारी पहले टेस्ट मुकाबले में कामिंदू ने फिफ्टी जमाते हुए डायस को पीछे छोड़ दिया है. मेंडिस ने 22 पारियों में 10 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का काम किया है. 

इन दोनों खिलाड़ियों के बाद तीसरे स्थान पर पूर्व क्रिकेटर दुलिप मेंडिस का नाम आता है. 72 वर्षीय मेंडिस ने 26 पारियों में 10 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया था. इनके बाद चौथे स्थान पर महान पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी कुमार संगाकारा काबिज हैं. जिन्होंने 29 पारियों में 10 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर खड़ा किया था. 

श्रीलंका की तरफ से टेस्ट में सबसे कम पारियों में 10 फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी 

22 पारी - कामिंदू मेंडिस
23 पारी - रॉय डायस
26 पारी - दुलीप मेंडिस
29 पारी - कुमार संगकारा

यह भी पढ़ें- 'कैसे बता सकता हूं मामा श्री...', धवन बने दुर्योधन और चहल ने शकुनि के किरदार में जमाया रंग, VIDEO
 

Featured Video Of The Day
America में कुदरत का डबल अटैक! कहीं बाढ़, कहीं धधक रही जंगल की आग | News Headquarter
Topics mentioned in this article