गाजा में 700 से अधिक दिनों की कैद के बाद हमास करीब 20 बंधकों को समझौते के तहत रिहा करेगा. 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमास के हमले में लगभग 1200 लोग मारे गए और 251 लोगों को किडनैप किया गया था. इजरायली जेलों में बंद 250 फिलिस्तीनी और गाजा में हिरासत में लिए गए 1700 दूसरे बंधक भी रिहा होंगे.