जोस बटलर के तूफान में बहे MI के गेंदबाज, 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से ठोका शतक, देखिए VIDEO

बासिल थंपी पारी का चौथा ओवर लेकर आए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया लेकिन उसके बाद उस ओवर में तीन छक्के और 2 चौके  लगाए. उस ओवर में बटलर ने 26 रन बटोरे. 3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 27 रन था और चार ओवर के बाद 43 हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जोस बटलर का मुंबई के खिलाफ शानदार शतक
नई दिल्ली:

मुंबई और राज्सथान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई ने पहले टॉस जीतकर  गेंदबाजी का फैसला किया था. जो बटलर के सामने ये फैसला गलत साबित होता दिखाई देने लगा जब बटलर ने अपना बल्ला घुमाना शुरू किया. जोस बटलर ने मुंबई के खिलाफ 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से ठोका शतक दिया है. बासिल थंपी के एक ओवर ने तो पूरे मैच की कहानी ही पलट के रख दी. इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम बेहद मजबूत दिखाई दे रही है. 

यह पढ़ें- "मुझे आज भी याद है सचिन पाजी ने मुझे क्रीज पर जाने से पहल क्या कहा था", विराट कोहली ने VIDEO के जरिए याद किया 2011 World Cup

राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 33 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. यह उनके आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक है. ऐसा लगता है मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के खिलाफ उन्हें रन बनाना अच्छा लगता है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी पिछली पांच पारियों को देखें तो ऐसा लगता है उनको मुंबई के गेंदबाजों से कुछ  खास ही प्यार है. 

मुंबई के खिलाफ बटलर की पिछली पांच पारियां

94*(53)  89(43)  70(44)  41(32)  100*(66) 

बासिल थंपी पारी का चौथा ओवर लेकर आए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया लेकिन उसके बाद उस ओवर में तीन छक्के और 2 चौके  लगाए. उस ओवर में बटलर ने 26 रन बटोरे. 3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 27 रन था और चार ओवर के बाद 43 हो गया. 

चौथे ओवर की स्कोर लाइन कुछ इस प्रकार थी
 0 4 6 6 4 6

वैसे आपको बता देंकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले ही जीत दर्ज करने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस बार बड़ी दावेदार मानी जा रही है. मुंबई के गेंदबाजों के खिलाफ जोस बटलर के इस तरह के प्रदर्शन के बाद इस बात पर यकीन करना अब मुश्किल भी नहीं है. 

Featured Video Of The Day
Basti Harassment News: बस्ती में बर्बरता, आहत नाबालिग ने दी जान, सभी 4 आरोपी गिरफ्तार