जोस बटलर ने बना डाला मेगा रिकॉर्ड, इस सूची में विराट कोहली हैं चौथे नंबर पर

जोस बटलर (Jos Buttler) का यह रिकॉर्ड बताने के लिए काफी है कि वह टी20 फॉर्मेट में कितने बड़े बल्लेबाज हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) टी-20 फॉर्मेट में कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं, इससे पूरा क्रिकेट जगत वाकिफ है. और अब इस बल्लेबाज ने इस संस्करण में वह कारनामा कर दिखाया है, जो उनके स्तर को बयां करने के लिए काफी है. बटलर ने टी20 में दस हजार रन के आंकड़े को छू लिया है. टी-20 इतिहास में यह उपलब्थि हासिल करने वाले बटलर कुल मिलाकर इतिहास के नौवें बल्लेबाज बन गए. सूची में सबसे ऊपर नाम क्रिस गेल (14562) का है.

वेस्टइंडीज के Shai Hope ने ODI में मचाई खलबली, तोड़ दिया कोहली का विराट रिकॉर्ड, बाबर आजम को भी पछाड़ा 

"सेलेक्टर की पोस्ट के लिए आवेदन करो", जाफर ने उठाए सवाल, तो फैंस ने किया कुछ ऐसे रिएक्ट

बटलर ने लंकाशायर के लिए 36 गेंदों पर आतिशी 83 रन की पारी खेली. इस पारी से उनकी टीम को दो अहम प्वाइंट्स भी मिल गए. उनकी इस पारी से लंकशायर काउंटी डर्बीशायर फॉलकन्स को 27 रन से मात देने में सफल रहा. बटलर ने अपनी पारी में छह छक्के जड़े. और उन्होंने इंग्लिश टीम के साथी खिलाड़ी  लियन लिविंगस्टोन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 41 गेंदों पर 101 रन की साझेदारी निभायी. 

Advertisement

टी20 इतिहास में क्रिस गेल सहित शीर्ष नौ बल्लेबाजों में शोएब मलिक (12528) दूसरे, केरोन पोलार्ड (12,175) तीसरे और शीर्ष पांच में शामिल इकलौते भारतीय विराट कोहली (11,965) चौथे नंबर पर हैं. वहीं, डेविड वॉर्नर (11,695) पांचवें, एरॉन फिंच (11,392) छठे, एलेक्स हेल्स (11,214) सातवें और रोहित शर्मा (11, 035) आठवें नंबर पर हैं. दसवां नंबर न्यूजीलैंड के पर्व कप्तान ब्रैंडन मैकलम (9922) का है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | NIA करेगी पहलगाम हमले की जांच, गृह मंत्रालय ने सौंपी जिम्मेदारी : सूत्र
Topics mentioned in this article